चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर पोर्टल के माध्यम से लगभग 51 प्रार्थना पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिस पर संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश अग्रेषित कर दिए गए हैं।

तहसील चकरनगर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम तहसील सभाकक्ष में तहसील मुखिया आईएएस इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 51 प्रार्थना पत्र पोर्टल के माध्यम से पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिस पर पीठासीन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश कर सौंप दिए।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
इस निर्देश के साथ कि किसी भी प्रार्थना पत्र की जांच को टाला ना जाए और टेबल पर बैठकर ही उसका संपादन न किया जाए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बोला कर विधि अनुकूल ही निस्तारण किया जाए। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।