चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर पोर्टल के माध्यम से लगभग 51 प्रार्थना पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिस पर संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश अग्रेषित कर दिए गए हैं।
तहसील चकरनगर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम तहसील सभाकक्ष में तहसील मुखिया आईएएस इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 51 प्रार्थना पत्र पोर्टल के माध्यम से पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिस पर पीठासीन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश कर सौंप दिए।
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
इस निर्देश के साथ कि किसी भी प्रार्थना पत्र की जांच को टाला ना जाए और टेबल पर बैठकर ही उसका संपादन न किया जाए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बोला कर विधि अनुकूल ही निस्तारण किया जाए। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।