Breaking News

बिहार :: देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर का छपरा में सीएम ने किया शिलान्यास

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा को सौगात दिया है। उन्होंने आज बिहार का पहला और देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। यह फ्लाईओवर चार साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत जदयू और भाजपा के नेता इस मौके पर मौजूद थे। 

इस फ्लाईओवर के शिलान्यास से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पिता की कर्मभूमि छपरा में जिस डबल डेकर फ्लाईओवर का सपना हमने पथ निर्माण मंत्री रहते देखा था और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर उनके विशेष सहयोग व सीआरएफ मद से देश के पहले डबल डेकर पुल की रूपरेखा तैयार की थी। आज उसका शिलान्यास होने जा रहा है।

आपको बात दें कि छपरा के गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच ये जबल डेकर फ्लाईओवर बनेगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में ये फ्लाईओवर चार साल में पूरा हो जाएगा। 2022 से इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेगी। इसके साथ ही ये देश का पहला सबसे लंब डबल डेकर फ्लाईओवर होगा। वर्तमान में देश का सबसे लंबा डबल डेकर प्लाईओवर मुंबई में हैं। ये 1.8 किलोमिटर लंबा है। मगर छपरा में बन रहा डबल डेकर फ्लाईओवर 3.5 किलोमिटर को होगा। वहीं इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर की होगी। 

छपरा में बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर 411 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डबलडेकर फ्लाईओवर के सबसे ऊपर के हिस्से पर चढऩे के लिए रैंप भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर होगा। इसपर एवीएस स्कूल के समीप से चढ़ा जा सकेगा। इससे गांधी चौक एवं नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाया जा सकेगा। इससे सीवान की ओर से आने वाले वाहन भिखारी ठाकुर चौक होते हुए आरा, हाजीपुर और पटना जाने के लिए निकल जाएंगे ।

 

Check Also

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *