डेस्क : पटना के पुराना सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच एकरारनामे पर हस्ताक्षर किए गए।

बिहार सरकार की तरफ से प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग चैतन्य प्रसाद एवं दिल्ली मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के बीच एकरारनामे का आदान प्रदान किया गया। एकरारनामे के बाद पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर के निमार्ण की प्रक्रिया, डीएमआरसी शुरू कर देगा।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इस परियोजना में कुल 31.39 किलोमीटर के तहत पूर्वी पश्चिम कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर एवं उत्तरी दक्षिणी कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर है।

पूर्वी पश्चिमी कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड स्टेशन, आठ अंडरग्राउंड स्टेशन तथा 1 एट ग्रेड स्टेशन शामिल है तथा उत्तरी दक्षिणी कॉरिडोर में 9 एलीवेटेड स्टेशन एवं 3 अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं। परियोजना का कार्य विभिन्न चरणों में किया जाएगा जिसके अंतिम चरण का कार्य सितंबर 2024 में पूर्ण हो जाएगा।

दिल्ली मेट्राे रेल कॉर्पोरेशन द्वारा पटना में परियोजना निदेशक के नेतृत्व में एक पूर्ण परियोजना कार्यालय की स्थापना की जाएगी ताकि कार्य तय समय सीमा में एवं सुनियोजित ढ़ंग से पूर्ण हो सके। इस परियोजना के द्वारा पटनावासियों एवं आगंतुकों को द्रुत, सुरक्षित एवं आरामदायक यातायात की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह पर्यावरण पोषक परियोजना होगी जिसमें मेट्रो स्टेशन एवं डिपो को हरित भवन के रूप में योजनाबद्ध कर सौर पैनल से पूरी तरह आच्छादित किया जाएगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,
मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गाेपाल सिंह सहित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपाेरेशन के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।