सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में हो रही घोर लापरवाही
विमलेश तिवारी (बीकेटी/लखनऊ) :: जुलाई माह के आरंभ से मनाया जाने वाला संचारी रोग नियंत्रण माह विभागीय उदासीनता के चलते केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। वर्षा प्रारंभ होने के साथ वेक्टर जनित रोगों ने पांव पसार लिए हैं। और धीरे-धीरे रोगियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है।
संगठनों को सरकार की मंशा अनुरूप फिर लोगों से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाने के साथ साथ सफाई की व्यवस्था सुधार कराने एवं जल के शुद्धता सहित अनेक कार्यक्रम अन्य विभागों के साथ मिलकर चलाने की योजना है। परन्तु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। न तो इस संबंध में कोई रैली की जा रही है।और न ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में गंदगी का अंबार लगता चला जा रहा है।जिसको लेकर जिम्मेदार मौन हैं।संचारी रोग को लेकर जनपद स्तर पर भले ही मीटिंग का आयोजन कर लिया गया हो परंतु निचले स्तर तक पहुंचते-पहुंचते इस अभियान की उपयोगिता समाप्त हो चुकी है। जिम्मेदार लोग भी केवल कागजी खानापूर्ति कर कार्यक्रम की इतिश्री कर रहे हैं। दूसरी और भीषण गर्मी वर्षा के चलते मच्छर जनित रोगों ने पांव पसार लिया है। दस्त,बुखार सहित अन्य रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों का कहना है।कि इस संबंध में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में संक्रामक रोगों से लोग परेशान हो जाएंगे और इसके रोगियों की संख्या भी बढ़ती चली जाएगी इसके लिए वृहद स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने स्वच्छता व्यवस्था को शुद्ध करने एवं जांच आदि की सुविधा सुदृढ़ करने की जरूरत है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)