Breaking News

सिर्फ कागजों में मनाया जा रहा है संचारी रोग नियंत्रण माह

सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में हो रही घोर लापरवाही


विमलेश तिवारी (बीकेटी/लखनऊ) :: जुलाई माह के आरंभ से मनाया जाने वाला संचारी रोग नियंत्रण माह विभागीय उदासीनता के चलते केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। वर्षा प्रारंभ होने के साथ वेक्टर जनित रोगों  ने पांव पसार लिए हैं। और धीरे-धीरे रोगियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है।
संगठनों को सरकार की मंशा अनुरूप फिर लोगों से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाने के साथ साथ सफाई की व्यवस्था सुधार कराने एवं जल के शुद्धता सहित अनेक कार्यक्रम अन्य विभागों के साथ मिलकर चलाने की योजना है। परन्तु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। न तो इस संबंध में कोई रैली की जा रही है।और न ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है

कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में गंदगी का अंबार लगता चला जा रहा है।जिसको लेकर जिम्मेदार मौन हैं।संचारी रोग को लेकर जनपद स्तर पर भले ही मीटिंग का आयोजन कर लिया गया हो परंतु निचले स्तर तक पहुंचते-पहुंचते इस अभियान की उपयोगिता समाप्त हो चुकी है। जिम्मेदार लोग भी केवल कागजी खानापूर्ति कर कार्यक्रम की इतिश्री कर रहे हैं। दूसरी और भीषण गर्मी वर्षा के चलते मच्छर जनित रोगों ने पांव पसार लिया है। दस्त,बुखार सहित अन्य रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों का कहना है।कि इस संबंध में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में संक्रामक रोगों से लोग परेशान हो जाएंगे और इसके रोगियों की संख्या भी बढ़ती चली जाएगी इसके लिए वृहद स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने स्वच्छता व्यवस्था को शुद्ध करने एवं जांच आदि की सुविधा सुदृढ़ करने की जरूरत है।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …