Breaking News

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच 468 किमी लम्बी मानव श्रृंखला का होगा निर्माण, तैयारी पूरी

डेस्क : दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं सामाजिक कुरीतियो के विरूद्ध जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है।


इसमें दरभंगा जिला में कुल 468 कि.मी. लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में आमलोग भाग लेगे। जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन-जागरूकता हेतु संपूर्ण जिला क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है। सभी प्रखण्ड मुख्यालयों/पंचायतों/गाँवो में बराबर बैठकें करके आमलोगो को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि 19 जनवरी 2020 को दरभंगा जिला का मानव श्रृंखला अद्वितीय होगा।


उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगो के सुरक्षा तथा स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों के सुविधा हेतु प्रत्येक 10 कि.मी. पर एक एम्बुलेंस एवं प्रत्येक 01 कि.मी पर आशा/ए.एन.एम मेडिकल किट्स के साथ मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि कल जिला के सभी रेफरल अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल केन्द्र खुले रहेगे एवं सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ्स, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्त्ताओ को कर्त्तव्य स्थल पर मौजूद रहने का निदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए निर्धारित मार्गों पर सरकारी वाहन एवं आवश्यक सेवा/आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। ऐसे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया गया है। उन्होंने ये बाते कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं है।
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी 2020 को दरभंगा जिला में बनने वाले मानव श्रृंखला में विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ/रंगोली भी बनाई जायेगी। जिसमें नगर के पोलो मैदान एवं कर्पूरी चौक पर विशेष प्रकार की झाँकियाँ शामिल है।
प्रेस कॉन्फ्रेस में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा बताया गया कि मानव श्रृंखला के दिन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किया गया है। संपूर्ण जिला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिस बल/जवान की तैनाती किया गया है। ये सभी जवान 08 बजे पूर्वाह्न से ही कर्त्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने हेतु 500 से अधिक ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है। शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। पुलिस बल में महिला पुलिस पदाधिकारी एवं महिला कॉस्टेबल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानां को सख्त हिदायत दिया गया है कि ये मानव श्रृंखला में भाग लेने आये प्रतिभागियों से मित्रवत व्यवहार करेंगे। सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस कर्मी सुबह 08 बजे से भीड़ के पूरी तरह से छंट जाने के बाद ही ड्यूटी से हटेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, डी.पी.आर.ओ. सुशील कुमार शर्मा एवं सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के अवसर पर दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के …

वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा शोक सभा आयोजित

  दरभंगा। तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज …

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने …