दरभंगा : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के तत्वावधान में मत्स्य विपणन योजना 2019-20 के अंतर्गत बुधवार को पोलो मैदान, लहेरियासराय में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा मत्स्य व्यवसायी विश्वनाथ सहनी, ग्राम-अमई, प्रखंड-मनीगाछी को महिन्द्रा बोलेरो पिक-अप भान की चाबी भेंट कर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
वहॉ उपस्थित लाभान्वितों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपके अपने रोजगार में बृद्धि करने के उद्येश्य से सरकार द्वारा अत्यधिक अनुदानित दर पर आपको वाहन उपलब्ध कराया गया है। इन वाहनों का समुचित उपयोग करें एवं अपने रोजगार को बढ़ायें।
इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री विनय कुमार द्वारा बताया गया कि वाहन क्रय में लाभुक को मात्र 10% हिस्सा देना पड़ा है। बाकी का 90% राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की गई है।
बताया कि अनुसूचित जातियों के लिए 6 फोर-व्हीलर वाहन, 7 थ्री-व्हीलर वाहन एवं 8 टू-व्हीलर वाहनों (ज्टै) आईस बॉक्स के साथ आज वितरण किया गया है। जबकि अति पिछडी जाति के लिए 14 फोर व्हीलर, 14 थ्री-व्हीलर वाहन एवं 36 टू-व्हीलर टी0भी0एस0 मोपेड सह आईस बॉक्स का वितरण किया गया है। बताया कि फोर-व्हीलर वाहन की निर्धारित इकाई लागत 4.80 लाख, थ्री-व्हीलर वाहन की इकाई लागत 2.80 लाख एवं टू-व्हीलर वाहन की इकाई लागत 50 हजार सरकार द्वारा निर्धारित है। लाभुक द्वारा 10% राशि जमा करने का प्रावधान है। इकाई लागत से अधिक राशि का वाहन लेने पर शेष अधिकाई राशि का भुगतान लाभुक द्वारा किया जाता है। मत्स्य विपण कार्य हेतु वाहन वितरण से मत्स्य व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें।
लाभान्वित होने वाले लोगों के नाम निम्नवत हैः
अतिपिछड़ी जाति के लाभुकों का नाम – फोर-व्हीलर
- श्री सुरेन्द्र सहनी, ग्राम-भजौड़ा, सिंहवाड़ा
- श्री अंगेश्वर सहनी, ग्राम-तीसीडीह, हनुमाननगर
- श्री भरई सहनी, ग्राम-नगरडीह, जाले
- विमलेन्द्र शेखर, लालबाग, दरभंगा
- श्रीमती भरबी देवी, ग्राम-बैका, तारडीह
अतिपिछड़ी जाति के लाभुकों का नाम – थ्री-व्हीलर - श्री गोपाल सहनी, दरभंगा
- बीके कुमार, बिरौल
- विनोद सहनी
अतिपिछड़ी जाति के लाभुकों का नाम – टू-व्हीलर - राम विलास सहनी
- महेश सहनी
- इन्दल मुखिया
- रंधीर मुखिया
अनुसूचित जाति के लाभुकों का नाम – फोर-व्हीलर - अशोक कुमार पासवान
- रामचन्द्र पासवान
- श्री अरूण पासवान
अनुसूचित जाति के लाभुकों का नाम – थ्री-व्हीलर - फेकन बैठा
- श्री रामउदगार साफी
- श्री राजकुमार राम
अनुसूचित जाति के लाभुकों का नाम – टू्र-व्हीलर - राम सेवक पासवान
- राम सागर पासवान
- रमेश पासवान
इस अवसर पर श्री गौरी शंकर, उप मत्स्य निदेशक, दरभंगा परिक्षेत्र, दरभंगा, महिन्द्रा पिक-अप, महिन्द्रा सुप्रियो, टाटा मेगा, पियाजियाओ थ्री-व्हीलर एवं टी0भी0एस0 मोपेड आदि वाहन कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।