Breaking News

बिहार :: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की समीक्षा दरभंगा डीएम ने की

दरभंगा (विजय सिन्हा) : जिलाधिकारी के प्रकोष्ट में गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा कहा गया कि चूंकि जिले में कई नये पदाधिकारियों ने योगदान दिया है। अत: पूर्व वर्ष के आयोजनों के आधार पर अपर समाहर्त्ता मोबीन अली अंसारी सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की विस्तृत रूप-रेखा से अवगत कराएं। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की सलामी तथा परेड की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी विभागों से निकाली जाने वाली झांकियों को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने पर बल दिया। 

महादलित टोलें में ध्वजारोहन की तैयारी तथा चौक-चौराहों की साफ-सफाई, मरम्मती तथा रंग-रोगन पर विस्तृत निर्देश दिए। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। संध्याकाल में डीएमसीएच आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव है।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता मोबीन अली अंसारी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु आईएएस विवेक रंजन मैत्रेय, अपर समाहर्त्ता बीरेन्द्र प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, पुलिस विभाग, बीएमपी, एनसीसी, स्कॉउट के प्रतिनिधि तथा सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

Trending Videos