Breaking News

दरभंगा :: काजी अब्दुल फाउंडेशन के द्वारा किया गया दरभंगा अकादमिय एवार्ड फंक्शन का आयोजन ।

दरभंगा : काजी अब्दुल अजीज फाउण्डेशन, दरभंगा की ओर से आयोजित दरभंगा एकेडमीया एवार्ड फंक्शन का आयोजन मदरसा हमिदिया किलाघाट, दरभंगा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल्लत काॅलेज दरभंगा के प्राचार्य प्रो0 डा0 मो0 रहमतुल्लाह ने की।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में उर्दू डायरेक्टोरेट पटना के सचिव इमतेयाज अहमद करीमी, जिला अल्पंख्यक अधिकारी दरभंगा वसीम अहमद, एनसीइआरटी के डायरेक्टर कासिम खुर्शीद, वार्ड 29 के पूर्व पार्षद डा0 अब्दुस्सलाम खान एवं अल-मंसूर एजुेकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव डा0 मंसूर खुश्तर उपस्थित थे ।

दरभंगा एकेडमिया एवार्ड फंक्शन के अवसर पर शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें रसायन विज्ञान में डा0 नौशाद अहमद, ई0 शकील अहमद, दीपक कुमार, ई0 एम0एस0 अनवर, भौतिकि विज्ञान में डा0 मो0 परवेज अहमद, के0के0 सर, डा0 अरूण कुमार, गणित में डा0 एस0 कुमार, आर0के0 झा, जीव विज्ञान में डा0 एम0 मनोहर वहीं अंग्रेजी में फहीम हुसैन, राजेश झा (इम्पल्स कोटा), दरभंगा का नाम शामिल है।

कार्यक्रम में सक्सेस टेस्ट सिरिज-2018 के टाॅपटेन छात्रों को भी पुरूस्कृत किया गया जिसमें ज्योति कुमारी, मांसी कुमारी, आदिति कुमारी, राॅबिन्स, दिव्यम, रोहन, अदनाने आदि के नाम शामिल हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक राजा खान एवं नौशाद अहमद थे।

राजा खान ने दरभंगा में बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों के कार्यशैली पर बोलते हुए कहा कि बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जो छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हैं इसलिए हमलोगों ने शुरूआत किया है शिक्षकों को सम्मान देने का और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा ताकि दरभंगा शिक्षा के क्षेत्र में भारत में नम्बर वन बन कर उभरे।

वहीं मंच संचालन जुनैद खान ने किया औ धन्यवाद ज्ञापन नौशाद अहमद ने किया। इस कार्यक्रम में सैयद तनवीर, अशरफ हुमायुं, मसीह अहमद खां एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *