Breaking News

बिहार पोलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें DCECE Rank Card

 

 

डेस्क। बिहार पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (DCECE) 2024 देने वाले छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। DCECE परीक्षा 22 और 23 जून, 2024 को इंटरमीडिएट और मैट्रिक दोनों स्तरों पर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE) और पारा मेडिकल (PM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। रैंक कार्ड में उम्मीदवार का विवरण जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, श्रेणी, प्राप्त अंक और सबसे महत्वपूर्ण बात, प्रवेश परीक्षा में उनकी रैंक शामिल है।

 

 

Advertisement

बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने वाले सभी उम्मीदवार अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं। बिहार पॉलिटेक्निक 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी। काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को DCECE परिणाम 2024 में उनकी रैंक के अनुसार डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की जाएंगी।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर www.bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। बिहार DCECE परिणाम 2024 देखने के लिए नीचे दिए गए POLYTECHNIC GURU चित्र पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट (Rank Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

Check Also

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

  डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय …

दरभंगा के नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, कई जिलों के डीएम बदले 43 IAS व‌ 5 BAS अफसरों का तबादला

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS व BAS अफसरों का तबादला किया गया है। …

डीआईजी बाबू राम समेत 14 IPS का ट्रांसफर, राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा के आईजी की कमान

डेस्क। बिहार में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईजी से …