Breaking News

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मलमल शाखा प्रबंधक के विरूद्ध प्राथमिकी का निदेश

Directive FIR against Mamlam branch manager Central Bank of Indiaमधुबनी/संवाददाता: आकिल हुसैैैन- जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया,मलमल शाखा प्रबंधक पर कन्टीजेंट बिल की राशि क्लीयरिंग नहीं कराने तथा सरकारी कार्य में असहयोग एवं बाधा उत्पन्न करने के आरोप में उनके विरूद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलुआही को प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है। बताया गया है कि कलुआही प्रखंड का विपत्र संख्या-89/2017-18 जो मो0 2,72,577.00(दो लाख बहत्तर हजार पांच सौ सतहत्तर) रूपये का था को कोषागार से पारित कराकर दिनांक 17.03.18 को क्लीयरिंग हेतु सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा मलमल में जमा किया गया था। जिसे उक्त शाखा के द्वारा यथासमय क्लीयरिंग नहीं कराया गया। जिसके कारण 57 लाभुकों को फसल क्षति अनुदान के राषि का भुगतान नहीं हो पाया और यह राशि व्ययगत हो गया। तत्पष्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त राशि की मांग इस वित्तीय वर्ष में की गयी है।फसल क्षति अनुदान का भुगतान प्रभावित कृषकों को यथा समय किया जाना था। ताकि प्रभावित कृषक उक्त राषि का उपयोग अगली फसल लगाने के लिए कर सके। बैंक के लापरवाही के कारण 17.03.18 को जमा की गयी विपत्र की राशि को 31.03.18 तक यथार्थ लगभग 14 दिनों में भी क्लीयरिंग नहीं कराया गया। और राशि व्ययगत हो गयी। यह एक दंडनीय अपराध है। तथा आपदा से प्रभावित कृषकों को देय लाभ से वंचित करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में असहयोग एवं बाधा उत्पन्न किया है। मामले को गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मलमल शाखा प्रबंधक के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 एवं भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरतने तथा राहत कार्य में असहयोग के लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी सूचना देने का निदेश दिया गया है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *