Breaking News

डीएम एवं स्वीप ऑईकॉन मणिकान्त झा ने हरी झंडी दिखा मतदाता जागरूकता रथों को किया रवाना

दरभंगा : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी यानि स्वीप के अन्तर्गत दरभंगा के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक बनाने के लिए प्रत्येक विधान सभावार एक मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिला स्वीप ऑईकॉन मणिकान्त झा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मतदाता जागरूकता पेंटिंग के साथ आइसीडीएस की सेविका

इस अवसर पर आई.सी.डी.एस. की सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली एवं पेन्टिग का प्रदर्शन किया। सभी जागरूकता रथ में ऑडियो सिस्टम लगा है, जिसमें मनोरंजक मैथिली गाना के साथ मतदाताओं को प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है।

  • डी.एम.ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को किया रवाना
  • स्वीप के अन्तर्गत निकला मतदाता जागरूकता रथ
  • मैथिली में किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक
स्वीप दरभंगा

इस अवसर पर संवादाताओं को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि दरभंगा के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 03 नवम्बर को तथा 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 नवम्बर को मतदान निर्धारित है। कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रकार की व्यवस्था सभी मतदान केन्द्र पर की गई है। सभी मतदान केन्द्र को एक दिन पूर्व पूर्णतः सैनिटाईज किया जाएगा। मतदाताओं को कतार में खड़ा रखने के लिए सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु 06 फीट की दूरी पर घेरा बनाया जाएगा और अधिकतम 15 से 20 मतदाताओं को ही कतार में खड़ा रहने दिया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की रंगोली

महिला, पुरूष और पी.डब्लू.डी. मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाईन लगायी जाएगी। प्रत्येक मतदाताओं की सुरक्षा के लिए गलब्स, सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई है, उन्हें अपनी पहचान के लिए निशान देने हेतु इयर बर्ड की व्यवस्था की गई है, जिसके सहारे से स्याही अपने अंगूठा में लगाएगें, जिससे संक्रमण का बिलकूल खतरा नहीं रहेगा और सभी मतदाताओं का प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रेनिंग करायी जाएगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को टोकन देकर मतदान की अंतिम 01 घंटे की अवधि में मतदान करने हेतु बुलाया जाएगा।

हरी झंडी दिखाते डीएम एवं जिला स्वीप आइकॉन

कोविड-19 पॉजिटिव एवं अधिक तापमान वाले मतदाता अंतिम 01 घंटे की अवधि में मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र पर जाएगें। उस समय सभी मतदान कर्मी पीपीई किट्स में रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी अनिवार्य है। अतः लोकतंत्र का महत्व समझे और लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, प्रशासन अपकी सुरक्षा के लिए पूर्णतः तैयार है।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्त्ता आलोक राज, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. अलका अम्रपाली उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *