Breaking News

अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, कोरोना के प्रति जागरूक जरूरी – सिविल सर्जन

  • सदर अस्पताल में 6 बेड का एवं जयनगर में 6 बेड का हो चुका है निर्माण
  • कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
  • भारत नेपाल सीमा पर 7 बनाये गए नए इंट्री प्वाइंट

मधुबनी : नोवेल कोरोना-वायरस के संक्रमण में देश व विदेशों में इज़ाफा देखने को मिल रहा हैं. आम लोग भी सही जानकारी के आभाव में इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के शिकार भी बन रहे हैं. अफवाह का यह आलम यह है कि कहीं भीड भाड़ वाले क्षेत्र में लोग थोड़ा सा भी सर्दी या खांसी करते हैं तो लोग घबराने लगते हैं और तुरंत स्वास्थ्य विभाग को फोन लगा देते हैं. इन अफवाहों के मद्देनजर सिविल सर्जन ने लोगों से कोरोना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं जितना अधिक हो सके इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की है.

अफवाहों पर न दें ध्यान :
सिविल सर्जन डॉ किशोर चन्द्र चौधरी ने बताया क्षेत्र के लोग विशेष तौर पर गांव में लोग कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है. उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है कि आम सर्दी-खांसी व कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसलिए किसी को थोड़ा सा भी आम सर्दी-खांसी होने पर भी लोग गंभीर होकर स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर देते हैं. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी होती है. यह जरुरी है कि संक्रमित व्यक्ति से सावधान रहना है. लेकिन इसको लेकर अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. सर्दी, खाँसी, बुखार एवं साँस लेने में तकलीफ़ होना इस वायरस के लक्षण हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि जिन्हें भी सामान्य सर्दी या खाँसी हो वे घबरा जाएँ. उन्होंने बताया ऐसे लोग जो विदेश से आ रहे हैं या दूसरे राज्यों से घर आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग उन्हें ज्यादा फोकस कर रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को घर में ही जाकर जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं पाए गए हैं.

विदेश से आने वाले लोगों को रखा गया है होम आइसोलेशन में :
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती ने बताया जिले में विदेश से आने वाले लोगों की विशेष रूप से जांच की जा रही है. इसके लिए पासपोर्ट ऑफिस से विदेश से आने वाले सभी लोगों का पूरा पता व मोबाइल नंबर लिया गया है. नेपाल से सटे 7 प्रखंड में 13 इंट्री प्वाइंट को बढ़ाकर 20 कर दिया गया है जिसमें सभी 20 इंट्री प्वाइंट पर सघन जांच की जा रही सभी प्रखंड में एक मेडिकल टीम बनाई गई है जो उनके स्वास्थ्य की जांच करती है. उन्होंने बताया विदेश से आने वाले लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस पर रखा जा रहा है. पहले 14 दिन में अगर उनमे कोरोना के लक्षण न दिखे तो उन्हें स्वस्थ्य माना जाता है. अगर इन 14 दिन में उनमें सर्दी-खांसी आदि दिखे तो उसे जांच के लिए भेजा जाता है और उन्हें अस्पताल में रखा जाता है.

31000 से अधिक लोगों की की गई है स्क्रीनिंग
अभी तक मधुबनी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक 31000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है कोरोनावायरस ग्रसित देशों से लौटे 12 यात्रियों का सर्विलांस में रखा गया है जिसमें सभी लोगों को 14 दिन आइसोलेशन में रखा गया बाद में सामान्य स्थिति होने पर सभी को कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया ।

सदर अस्पताल समेत जयनगर में भी बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड :

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कमर कस चुका है. इसके लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है. आइसोलेशन वार्ड में सभी प्रकार के जरूरतें जैसे सेप्टरिजिन टेबलेट्स, पैरासिटामोल, क्लोरोक्वीन के अलावा हैंडवाश, मास्क, ग्लब्स, लिक्विडस आदि उपलब्ध है.

कोरोना से बचाव के लिए इन बातों का खासतौर से रखें ध्यान :

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं.
• खुले में ना थूकें.
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं.
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं रखें.
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें .
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …