Breaking News

साहित्य शोभा सम्मान -2021 से नवाजे गए बिहार के डॉ संजीव शमा, काव्य सागर मध्य प्रदेश द्वारा ऑनलाइन सम्मान समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : काव्य सागर साहित्यिक मंच गाडरवारा मध्यप्रदेश साहित्यिक संस्था की ओर से शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाईन सम्मान समारोह के मौके पर पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू स्कूल के संगीत शिक्षक डॉ संजीव शमा को संगीत एवं साहित्यिक क्षेत्र में श्रेष्ठतम काव्य सृजन, निरन्तर सहयोग व सक्रियता, निष्ठा, समर्पण की भावना से योगदान और साहित्य एवं समाज के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हेतु साहित्य शोभा सम्मान – 2021 से अलंकृत किया गया है ।

Dr Sanjiv Shama

सम्मान समारोह के मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुमार तरुण सागर, संरक्षक आनंद प्रकाश शर्मा, महासचिव स्नेहलता द्विवेदी एवं निर्देशक विनोद गोयल जैसे देश के नामचीन साहित्यकारों के अलावा अन्य विभिन्न प्रदेशों के उपस्थित कवि साहित्यकारों ने डॉ शमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षाविद कुमार साहब ने कहा कि डॉ.संजीव एक कुशल शिक्षक के साथ ही हिन्दी व मैथिली में लगातार अपनी रचनाओं से साहित्य की सेवा करते आ रहे हैं । इन्होंने अपनी रचनाओं में जहाँ मानवीय संवेदना को सहज ढंग से उधृत किया है वहीं दूसरी तरफ इनकी रचनाओं में प्राकृतिक सौंदर्य भी झलकता है ।

बताते चलें कि शिक्षक डॉ. शमा राष्ट्रीयस्तर के दीप शिखा सम्मान, माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान, हरिवंश राय बच्चन स्मृति सम्मान, अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान समेत कई सम्मान व पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं । डॉ संजीव को सम्मानित किए जाने पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव बेचन झा, प्रमंडलीय सचिव विजय चन्द्र दूबे, अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, अध्यक्ष संजीव नयन झा, पार्वती लक्ष्मी कन्या विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु प्रभा, डॉ मनोहर झा, शंभु कुमार झा, उदयनाथ उदयन, समीर अभिषेक, डॉ रामप्रवेश भारती, डॉ मनोज पाठक, डॉ राजदेव महतो, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ हरेराम महतो, डॉ अमरनाथ राय, अमरनाथ झा अमर, प्रो.डॉ शिव कुमार प्रसाद, प्रो.डॉ शुभ कुमार वर्णवाल, प्रो. प्रीतम निषाद, अजित आज़ाद, मलयनाथ मण्डन, प्रो. डॉ सुरेश पासवान, बीरेंद्र नारायण झा, काशीनाथ झा किरण, डॉ कन्हैया झा, सीमा झा आदि ने शुभकामनाऐं व बधाई दी है ।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

टीम स्वर्णिम की तरफ से होली की शुभकामना…

देश विदेश के 5 करोड़ पाठकों एवं दर्शकों का सबसे विश्वसनीय एवं सटीक खबरों को …

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

Trending Videos