Breaking News

इटावा :: भारतीय स्टेट बैंक चकरनगर के शाखा प्रबंधक के खिलाफ जनता का फूटा आक्रोश

चकरनगर, इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : भारत आजाद हुआ है यह कहना धरातल पर तो नहीं पर 26 जनवरी और 15 अगस्त मनाऐ जाने के उपलक्ष में कहा जा सकता है कि भारत आजाद है लेकिन चकरनगर की धरातल पर देखा जाए तो यहां की जनता आज भी हिटलरशाही शासन का सामना कर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण चकरनगर के अंतर्गत किसी भी महकमे में ले लिया जाए शायद अछूता नहीं होगा लेकिन अब मैं यहां बात करना चाहता हूं भारतीय स्टेट बैंक चकरनगर कि जहां पर हिटलरशाही कानून का परिपक्वता के साथ पालन किया जा रहा है। जनता यह बेदर्द हाकिम से बेहद परेशान है। यहां तक कि लोग स्टेट बैंक कार्यालय में ही आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं लेकिन यहां का हिटलरशाह किसी की भी बात अपने आप के सामने मानने को राजा बंद नहीं होता है। 

बता दें कि आज भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चकरनगर जो कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थापित है जहां पर उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी मारपीट यहां तक कि अपमानित कर लौटा देना या किसी एक छोटे से काम के लिए महीनों चक्कर भरना हिटलरशाह की आदत में शुमार हो गया है। यह कोई हिटलरशाही राज आज ही नहीं यह एक लंबे अर्से से कायम है पूर्व के तत्कालीन भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधकों का जो हाल रहा लेकिन वह किसी दबंग के सामने घुटने टेक कर काम कर देते थे वर्तमान में जो हिटलर कुर्सी पर विराजमान है उनका साफ-साफ कहना है कि कानून के तहत स्टेट बैंक के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कैमरा लाना वर्जित है यहां तक की मीडिया कर्मियों पर भी हिटलरशाही कानूनी धारा आयत होती है कोई भी फोटो स्टेट बैंक के अंदर ही नहीं बाहर से भी खींचना कानूनी जुर्म का ऐलान हिटलर शाह ने किया है। आज एक प्रतिनिधि मंडल जो संतोष सिंह चौहान जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल इटावा और शिव कुमार सिंह चौहान उर्फ संजू जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल इटावा के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक से अनुमति लेने के बाद मिला। जिसमें क्षेत्र गत व्याप्त असंतोष के बारे में हिटलर शाह को बताया गया और उनसे आरजू की गई कि यह बैंक जनता के हित के लिए है और जनता का हित नहीं हो पा रहा है इसके लिए आप क्या व्यवस्था कर रहे हैं इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने एक 8 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा जिस समय ज्ञापन सौंपा गया उस समय उपस्थित मीडिया कर्मियों को परमिशन दी गई कि अब आप फोटो खींच सकते हैं यहां पर विचारणीय तथ्य यह है कि इसके पूर्व वार्ता के लिए जब मीडिया कर्मियों ने कैमरे को ऑन किया तो हिटलर शाह बैंक मैनेजर ने तत्काल कैमरों पर रोक लगा दी और यह कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की लॉ के अनुसार आप लोग संयमित रहें किसी प्रकार की कोई रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी नहीं होगी वरना ठीक नहीं होगा। वही जब बैंक मैनेजर ने फोटो खींचने के लिए अनुमति भी दे दी तो फिर  रिजर्व बैंक का ला कहां चला गया जो बाद में कैमरे ऑन कराकर मीडिया कर्मियों के द्वारा कह कर फोटो खिंचवाई गई। आलोक वर्मा अध्यक्ष व्यापार मंडल चकरनगर ने बताया की हमारे जनपद प्रतिनिधि मंडल से आए पदाधिकारियों ने जिसमें श्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष ने बैंक से संबंधित तमाम अनियमितताओं पर प्रकाश डाला और यह भी कहा कि कैश एटीएम से ना मिलने के कारण बैंक में भीड़ होती है और काउंटर पर बैठे कर्मचारी भले लोगों को दलाल कहकर फटकार लगाते हुए बाहर निकाल देते हैं और यदि उपभोक्ता जरा सा कड़क होता है तो फिर वहां पर हिटलर शाह के मुस्तैद जवान कई बार हड्डियां तोड़ चुके हैं तो उसका ख्वाब देखते हुए उपभोक्ता साइलेंट हो कर तुरंत बाहर निकल जाता है। यह हालात है स्टेट बैंक चकरनगर का क्या कानपुर रीजन मैनेजर इस व्यवस्था को देखने के लिए अपना समय देंगे ?

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *