पटना (संजय कुमार मुनचुन) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस एव लू से हुई मौत को लेकर राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया।
पिछली बार भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन आये थे और बच्चों के इलाज को लेकर बड़ी घोषणा की थी, लेकिन हुआ कुछ नही। इस बार भी वही हवा हवाई घोषणा ही अब तक हुई है। इसका खामियाजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
नीतीश कुमार पर भी जीतन राम मांझी ने हमला बोला। सरकार गरीबो को लेकर बिल्कुल संवेदनशील नही है। म्यूजियम, सभ्यता द्वार बनाने के लिए सरकार के पास करोड़ो अरबो रुपये है। लेकिन अस्पताल के बेड को बढ़ाने को आधुनिकीकरण के लिए कुछ नही है। ऐसे में सरासर बिहार सरकार की लापरवाही का मामला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगा। इस मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि 26 जून को हम पार्टी का डेलीगेशन बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
तेजस्वी यादव को लेकर दी सफाई
तेजस्वी यादव को लेकर जीतन राम ने सफाई दी। उनके ऊपर बहुत दबाब है। गर्मी में 200 से अधिक सभाएं करने के कारण थके हुए और बीमार है।
लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के पराजय से वे मानसिक अपसेट हो गए है। उनको सुख दुख सहने के अनुभव नही है। इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए अपने को राजनीति से दूर कर लिया है।