Breaking News

बिहार :: पाकिस्तान से लाई गई गीता दरभंगा दंपति की है बेटी, यह दावा करने वाले परिवार से मिले विधायक अमरनाथ गामी

दरभंगा : सरहद पार पाकिस्तान से इंडिया लाई गई गीता उर्फ गुड्डी को अपने जिगर के टुकड़े का दावा करने वाली दरभंगा जिले के दंपति व परिवार को मिलाने के लिए स्थानीय हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी बुधवार को हवासा स्थित उसके घर पहुंचा। पहुंचते ही विधायक ने बच्ची पर दावा करने वाली शीत मांझी की पत्नी शोभा देवी उसके पुत्र सूरज मांझी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से कई प्रकार की जानकारियां हासिल किया।बतौर शोभा देवी ने बताया कि वह हरियाणा राज्य के घोड़ाकला के पास विलासपुर चौक पर स्थित जैन मन्दिर के पास रोजी रोटी एबं परिवार के भरण पोषण हेतू रह रही थी।लगभग आठ वर्ष पहले उसकी बेटी जब वह 6,7 वर्ष की थी अचानक खेलने के दौरान गायब हो गई। काफी दिनो तक आस पास एबं रिस्तेदारों में तलाश किया।नही मिलने के बाद थक हार कर घर बैठ गई।गायब हुई उस बच्ची से लगभग दो वर्ष बड़े उसका भाई सूरज से उसकी शक्ल से मिलने का दावा किया है। 

बतौर शोभा देवी ने यह भी दावा किया की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वीडियो मे दिख रही बच्ची गीता उर्फ गुड्डी उसकी अपनी ही संतान है।शीत माझी एबं शोभा देवी के परिवार के साथ ही वर्षो तक हरियाणा के उक्त स्थल पर मजदूरी करने वाले हवासा निवासी सीताराम माझी ने दावा किया की विलासपुर चौक, जैन मंदिर के पास घटना के समय वह भी अपने परिवार के साथ रहता व मजदूरी करता था। आठ दस वर्ष पूर्व यह घटना उस समय हुआ जब सभी परिवार अपने अपने बच्चों को जैन मंदिर के पास खेलता छोड़ मजदूरी करने चला गया था। बतौर सीताराम मांझी ने आगे बताया कि गुम हुई उस बच्ची के साथ दस वारह अन्य बच्चा भी मंदिर प्रांगण में खेल रहा था।जब शाम को मजदूरी से घर वापस आया तो यह पता चला कि सीत मांझी की बच्ची गायब हो गई है। अगल-बगल के लोगों ने बताया की बच्ची किसी गाड़ी पर चढ़कर कहीं चली गई है।कई दिनों तक ढूंढने के बाद वे लोग थक हार कर बैठ गया। सीताराम मांझी ने यह भी दावा किया कि सुषमा स्वराज के साथ वीडियो में दिख रही गीता उर्फ गुड्डी हवासा निवासी सीत मांझी एवं शोभा देवी की हीं पुत्री है। उसने यहां तक दावा किया की बच्ची के सामने होते ही वे अपने माता पिता और उसे भी पहचान जाएगी।

वैसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की वीडियो मैसेज में दिख रही गीता उर्फ गुड्डी को गांव वालों ने भी हवासा के इस दंपति के बच्चे होने का दावा किया है।सीत माझी के पुत्र सूरज मांझी के शक्ल भी गीता उर्फ गुड्डी से मिलने जुलने की बात कह रहे हैं। हवासा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका ममता देवी ने भी यह बताया कि हरियाणा जाने से पहले शीत माझी की गायब हुई बच्ची उसके आंगनबाड़ी केंद्र में आती थी एवं उस समय भी वह न सुन पाती थी और न बोल पाती थी। कोई चीज पूछने या कहने पर वह चुपचाप मुंह निहारती रहती थी। हवासा गांव के ग्रामीणों शीत मांझी के परिवार एवं आंगनवाड़ी सेविका ममता देवी की बात कहां तक सत्य है यह तो गीता उर्फ गुड्डी को उस परिवार से शिनाख्त के बाद ही पता चलेगा। इधर हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने बच्ची को अपना कहने वाले उस परिवार को बच्ची से मिलाने के लिए सरकारी व आर्थिक सहयोग देने का वादा किया है। विधायक ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा जारी वीडियो मैसेज में दिख रहे अगर दावे करने वाले परिवार का है तो वह हरसंभव मिलाने व मदद करने का काम करेगा। दूसरी तरफ जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद हायाघाट बीडीओ राकेश कुमार को हवासा गांव भेज कर जांच का आदेश दिया था।इस संबंध में हायाघाट बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के पास मौजूद साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया गीता उर्फ गुड्डू हवासा के इसी दंपति की पुत्री लगती है। उन्होंने बताया कि गांव के अन्य लोगों से भी बात किया गया। सभी ने गीता और शीत माझी के पुत्र सूरज माझी,उसके पिता, चाचा, दादी एवं अन्य परिजनों शक्ल मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *