Breaking News

खुशखबरी :: अब गूगल से हिन्दी में भी करिए बात, 8 आवाजों में देगा जवाब

डेस्क : गूगल ने केलिफोर्निया के माउंट व्यू में आयोजित वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन में गूगल असिस्टेंट में 6 नए वॉयस सेंपल जोड़ने का ऐलान किया जिसके बाद से अब आप अपने फोन में कुल 8 आवाजों में गूगल असिस्टेंट का मजा उठा सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट को इंटरनेशनल सिलिब्रटी जॉन लेजेंड की आवाज भी मिल गई है। हालांकि की जॉन लेजेंड की आवाज आपको कब सुनने को मिलेगी इसकी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।

अगर आप भी अपने फोन में गूगल असिस्टेंट में एड की गई 6 नई आवाज को सेट करना चाहते हैं, तो आपको हमारे बताए इन स्टेप्स को फोलो करना होगा। ध्यान रहे कि इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड 6.0 या उससे ऊपर को ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।

Step 1: पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड हो और ये आपकी आवाज को रिकग्नाइज कर रहा हो।

Step 2: आपको अपने एंड्रॉयड फोन के होम बटन को कुछ देर के लिए प्रेस करना होगा जिससे की गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाए। इसके बाद ऊपर दाई ओर दिख रहे नीले रंग के बॉक्स पर टैप करें।

Step 3: Explore पेज पर आने के बाद आपको दाईं और तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इन तीन डॉट्स पर टैप करें।

Step 4: ऐसा करने पर अब आप Preferences पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको एक Assistant voice नाम का नया ऑप्शन दिखाई देगा। ध्यान रहे कि ये आप्शन आपको तभी दिखाई देगा जब आपके फोन में एप का लेटेस्ट वर्जन हो। अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो अपने एप को सबसे पहले अपडेट करें। 

Step 5: Assistant voice ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको 8 वॉयस सेंपल दिखाई देंगे। इनमें से 6 वॉयस सेंपल नए हैं और दो ओरिजिनल हैं। आप टैप कर के सभी वॉयस को सुन सकते हैं और अपने फोन के मैन्यू के लिए सेट कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट में अब आपको 4 पुरूष की और 4 महिला के आवाज में वॉयस ऑप्शन मिलता है। आपके स्मार्टफोन्स के लिए अब गूगल असिस्टेंट हिंदी में भी उपलब्ध है। हालांकि गूगल होम मिनी, गूगल होम स्पीकर हिंदी भाषा को स्पोर्ट नहीं करते हैं। गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन में एक ऐसे वॉयस असिस्टेंट को पेश किया है जो आपकी आवाज सुन कर किसी सेलून से लेकर किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुक कर सकता है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *