Breaking News

खुशखबरी :: बॉलीवुड को भाया मिथिला का लोकेशन, दरभंगा की सरजमीं पर “धमाल पे धमाल” की शूटिंग

डेस्क : हिंदी फिल्ममेकर्स के लिए बिहार और वहां की राजनीति हमेशा से एक पसंदीदा विषय रहा है। बॉलीवुड में बिहार की कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि इन फिल्मों की शूटिंग बिहार में ना होकर कहीं और होता रहा है। अब जाने माने निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा को ही ले लीजिए…बिहार की कहानियों पर उन्होंने फिल्म तो बनाया लेकिन इन फिल्मों की शूटिंग उन्होंने बिहार में नहीं की। और ऐसा नहीं है कि बिहार में शूटिंग के लिए अच्छे लोकेशन की कमी है। लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपका दिल बाग-बाग हो उठेगा। दरअसल मिथिला की ऐतिहासिक धरती पर जल्द ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।

मिथिलांचल की खूबसूरत लोकेशन बॉलीवुड का एक हिस्सा बनने जा रही है। जानकारों का मानना है कि इससे बिहार खास कर मिथिला की ऐतिहासिक धरोहरें भी बॉलीवुड फिल्म के द्वारा देश दुनिया की नजरों में आएंगी।

दरभंगा के सरजमीं पर शीघ्र पूरी पलटन के साथ बॉलीवुड के सितारे करेंगे लाइट—कैमरा,,,,एक्शन

अजय साव जी के निर्देशन में बनने जा रही हिंदी फिल्म “धमाल पे धमाल” की शूटिंग के लिए बॉलीवुड ने बिहार के मिथिलांचल को चुना है। अप्रैल में शूटिंग शुरू होने की संभावना है। ये उच्च स्तर की हिंदी कॉमेडी फिल्म है। मुख्य कलाकार हरदिल अज़ीज सभी के दिलों पर राज करने वाले के के गोस्वामी हैं। 

ज्ञात हो कि इस फ़िल्म की कुछ शूट पहले हो चुकी है जिसमें रज़्ज़ाक खान का भी सीन शूट हो चुका है। संजय मिश्रा,टीनू आनंद,शाहबाज खान के साथ साथ यह एक मल्टी आर्टिस्ट फ़िल्म है। इस फ़िल्म में रजनीकांत के फ़िल्म रोबोट के आर्टिस्ट एक्टर वेंकट जी भी हैं। इस फिल्म का 60 फीसदी शूटिंंग बिहार में ही होगा। साथ ही साथ यह फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा की मनपसंद लोकेशन राजनगर में भी शूट होगी। हीरो और हेरोइन का नाम अभी फिलहाल गुप्त रखा गया है। मिथिला के राजेन्द्र कर्ण भी इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं। प्रोडक्शन मैनेजर सुबोध चौरसिया दरभंगा के ही हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में आप ऐसी कई जगहों के सीन देखते हैं, जहां पर आप घूम चुके होते हैं या आपका वहां घूमकर आने का मन होता है। वहीं, उनमें से कई जगह तो ऐसी होती है, जो फिल्मों में दिखाए जाने के बाद मशहूर हो जाती है। बॉलीवुड फिल्मों में आजकल छोटे शहरों में शूटिंग करने का ट्रैंड बढ़ता जा रहा है। 
कभी आपने गौर किया है, बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग स्पॉट को लेकर एक परंपरा चलती है। आमतौर पर एक दौर में एक ही तरह के स्पॉट खूब दिखाई देते हैं। शुरुआती दिनों से ही भारी मात्रा में फिल्मों की शूटिंग मुंबई के तमाम स्टूडियो में हुआ करती हैं। पर मुंबई की असल लोकेशन पर राम गोपाल वर्मा ने खूब काम किया। कंपनी, सरकार, सरकार राज में मुंबई को स्‍थापित किया। मुंबई में शूट की गई हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल की फिल्‍म ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ ने ऑस्कर भी जीते हैं।लेकिन मुंबई को फिल्‍म की शूटिंग के लिए कभी बहुत मुफीद नहीं माना गया। एक दौर चला जब पंजाब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए केंद्र बना था। दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश भी लगातार बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग का केन्द्र बना। बिहार के गणितज्ञ पर बनने वाली फिल्म ऋतिक रौशन अभिनीत सुपर 30 की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में होगा। लेकिन अब बारी बिहार की आई है खासकर मिथिलांचल के लोकेशन की। जिसकी शुरुआत हिंदी फिल्म “धमाल पे धमाल” की शूटिंग से होने जा रही है। जल्द ही वो दौर भी आ रहा है जब बॉलीवुड का केन्द्र बिहार की धरती बनकर कई सुपरहिट फिल्में देंगी। 

आपको बता दें कि कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार बॉलीवुड फिल्मों की दिलचस्पी बिहार में देखकर राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण कराने जा रही है जिसकी तैयारी भी पूरी हो गयी है। जल्द ही भूमि पूजन करा लिया जायेगा। भूमि अधिग्रहण भी हो चुका है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में आधुनिक तकनीक से लैस फिल्म सिटी का निर्माण 20 एकड़ भूमि पर किया जायेगा। इसमें स्टूडियो के अलावा होटल, डॉरमेट्री ऑफिस आदि सुविधाएं होंगी। राजगीर प्रखंड के ठेरा, मोरा व पिलखी गांव में करीब 380 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसमें फिल्म सिटी के अलावा स्पोर्ट्स एकेडमी, आईटी हब भी शामिल है। ऐसे में बिहार का राजगीर, वैशाली, नालंदा और मिथिलांचल के लोकेशन व धरोहर जल्द ही बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्मों का गवाह बनेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *