Breaking News

सरकार द्वारा दी जा रही गांवों में योजनाओं को पूरा करने में अधिकारी लगा रहे समय

रामकिशोर रावत

माल(लखनऊ)सरकार ने गांवों में सरकारी योजनाओं को सहज और सुलभ बनाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है।ग्राम्य विकास व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अधिकांश योजनाओं को पूरा किया जाना है।हालाँकि बिजली व शिक्षा विभागों को भी अपनी जिम्मेदारियां पूरी करनी हैं।स्वास्थ्य विभाग का अमला तो सजग दिखा लेकिन ग्राम्य विकास और पंचायतीराज के अधिकारी कर्मचारी अन्य योजनाओं की तरह इन कार्यक्रमो को हल्के में ले रहे हैं।

अप्रैल माह में स्वस्थ भारत मिशन के तहत ढखवा गांव में अट्ठारह तारीख को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।चौदह अप्रैल को ससपन में भी आयोजन हुवा।बीस अप्रैल को हरिहरपुर चुकंडिया में उजाला दिवस मनाया गया।जिसमें सभी परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन देने व जेई व लाइनमैन के नाम व नंबर पंचायत भवन और मुख्य जगहों पर लिखने की जानकारी दी गयी।इस योजना को साकार करने के लिए बिजली कर्मी पुराने ढर्रे पर ही नजर आये।रश्म अदायगी से आगे उनका कोई जमीनी काम संतोषजनक नहीं रहा।वर्ष 2011में हुए आर्थिक सामाजिक सर्वे में सूचीबद्ध परिवारों को इन योजनाओं से जोड़ा जाना है।दलित बहुल गांवो को पहली प्राथमिकता में शामिल किया गया है।क्षेत्र के तेईस गांवों को लक्षित कर काम किया जाना है।इन्हीं में से आठ गांवो में स्वास्थ्य मेले भी आयोजित होने हैं।चौबीस अप्रैल को बल्देव खेड़ा में पंचायतराज दिवस मनाया गया।अट्ठाइस अप्रैल को रामनगर में ग्राम स्वराज दिवस मनाया जायेगा।जबकि तीस अप्रैल को रुदानखेड़ा में आयुष्मान दिवस मनाया जायेगा।वाही दो मई को शाहमउ गांव में किसान कल्याण दिवस मनाया जायेगा।पांच मई को टिकरी कलां मे आजीविका दिवस के नाम से मनाया जाना है।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ योगेश सिंह ने कई जानकारियां दी।उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी गांवों में शून्य से दो वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा रहा है।फील्ड यूनिट को भी चेक करने के लिए अलग से सुपरवाइजर भी लगाये गए हैं।प्रधानमंत्री सौभाग्य हर घर बिजली योजना के तहत होने वाले कार्यो को लेकर उपकेंद्र के सहायक अभियंता विनीत कुमार ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की तेईस पंचायतों को में काम हो रहा है।हरिहरपुर में पैंतालीस पात्र हैं जिनमे से पांच के फार्म मिले हैं।कनेक्शन देने में देर होने पर उनका कहना है अभी पांच सौ साठ मीटर एल टी लाइन बनायीं जानी है।इसलिए काम थोडा धीमा है।सभी योजनाएं तो जैसे तैसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के काम पर अभी से सवाल हैं।सेक डाटा सूची(वर्ष 2011 में हुए आर्थिक सामाजिक गणना में चिन्हित गरीब परिवार)के सोलह हजार सात सौ पचास परिवारों को इस बीमा योजना से लाभान्वित किया जाना है।प्रत्येक परिवार का सर्वे निर्धारित प्रारूप पर होना है।शासन द्वारा उपलब्ध कराये गए फार्मो में परिवारों की डिटेल फीड है।परिवारों के मुखिया का सत्यापन कर मृतकों के नाम हटाने और बढे सदस्यों को जोड़ने का काम होना है।पात्र परिवारों के मुखिया का राशनकार्ड और मोबाईल नंबर भी एकत्र करना है।इस काम में आशा बहू,रोजगार सेवक भी सचिव का सहयोग करेंगे।एक मई से सात मई तक सर्वे कार्य पूरा होना है।इक्कीस मई से डाटा इंट्री शुरू होनी है जो तीस मई तक हो जायेगी।पंचायतवार सचिवों को दी जा रही सूचियों का हाल यह है कि अभी तक कई सचिव सूची ही नहीं ले गये।जबकि सूची प्राप्त करने के बाद भारत सरकार के टोल फ्री नंबर पर सूचना देकर अपना कोड बताकर कार्य शुरू होना है।ऐसे में जनहित में संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाएं कैसे जनकल्याणकारी होंगी?

government-going-village

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *