Breaking News

किसानों के पक्ष में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे सरकार : शिवपाल

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा रबी फसल कटाई की अनुमति दिए जाने के बाद भी कटाई कार्य में लगे किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरकार से मांग की है कि किसानों के पक्ष में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए। शिवपाल यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन, हार्वेस्टर समेत दूसरे उपकरणों और खेतिहर मजदूरों को लाक डाऊन से छूट दिया गया है। ऐसे में किसानों को परेशान किया जाना गंभीर है। कुछ स्थानों पर पुलिस किसानों की पिटाई भी कर रही है ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं। रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। सैकड़ों किसानों की आजीविका खतरे में है। देश के किसान इस संकट की घड़ी में मौसम के साथ ही इस वैश्विक आपदा की दोहरी मार झेल रहे हैं। स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर सरकार किसानों को इस शोषण से बचाए।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …