Breaking News

दिल्ली सांसद के घर चोरी, हरकत में प्रशासन

Highway Delhi High Court MP's house investigating theft case.दिल्ली हाईप्रोफाइल इलाके में सांसद के घर चोरी केयरटेकर से पूछताछ

नई दिल्ली (संजय कुमार मुनचुन):-  तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय के दिल्ली में लुटियन जोन स्थित सरकारी आवास से चोर कैश और गहने लेकर चंपत हो गए घटना रविवार को हुई जब शताब्दी रॉय और उनके केयरटेकर वहां पर नहीं थे केयरटेकर सुबह जब लौटा तब उसने मकान अस्तव्यस्त देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी जानकारी के मुताबिक दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके पंडारा रोड पर टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय के सरकारी आवास पर रविवार रात चोरों ने धावा बोला और लाखों की ज्वैलरी पासपोर्ट और कैश लेकर फरार हो गए वारदात की रात सांसद के सरकारी आवास पर कोई नहीं था केयरटेकर अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार गया हुआ था सांसद के सरकारी आवास पर ताला लगा हुआ था रात में ही चोरों ने सरकारी बंगले की खिड़की की ग्रिल तोड़ी और घर मे घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया केयरटेकर जब सुबह बंगले पर पहुंचा तो सांसद के अलमारी का ताला टूटा हुआ था सारा सामान बिखरा हुआ था चोर बंगले की खिड़की का ग्रिल तोड़कर आए थे बताया जा रहा है कि चोर बंगले के अंदर दाखिल हुए और इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया सीढ़ी के रास्ते वह बंगले की फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे और सांसद के कमरे में जमकर चोरी की है अलमारियों के ताले तोड़कर एक-एक कपड़े खंगाले जो भी कीमती सामान मिला उसे लेकर रफूचक्कर हो गए

यहां तक की केयरटेकर के सोने और चांदी की जेवराती भी चोर ले गए जो उसकी शादी में मिले थे करीब 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है केयरटेकर से भी पूछताछ की जा रही है

Highway Delhi High Court MP’s house investigating theft case.

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *