Breaking News

बिहार :: मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा बीडीओ कार्यालय पर एकदिवसीय धरना – प्रदर्शन, एमओ को सौंपा ज्ञापन

दरभंगा / बहेड़ी (गणपति मिश्र) : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सोमवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में अटहर दक्षिणी पंचायत के गरिबों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पूर्वीक्ता प्राप्त श्रेणी की सुचि में शामिल कर राशन कार्ड उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने एवं पिछले वर्ष की बाढ़ में हुई फसल की क्षति का फसल क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान दिलाने की माँग को लेकर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया । 

इस अवसर पर प्रतिष्ठान के सदस्य आशाराम चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार संपोषित गरिवोंन्मुखी योजनाओं में महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में निष्पक्षता की कमी के कारण लाभ लेने योग्य व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं ।

श्री चौधरी ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को आगाह किया कि इस पंचायत के सैकड़ों गरीबों को यदि उक्त योजना का लाभ दिलाने की दिशा में 15 दिनों के अन्दर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है तो मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के समक्ष शुरू करेगी ।इनके अतिरिक्त पूर्व प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा, जद यू नेता रामविलास मंडर, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, हरिप्रसाद मंडर, मनोज लाल देव, राना शुभंकर सिंह, चन्द्रेश चन्द्र राय, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रामविलास यादव, रसुला खातुन, अजय झा, अब्दुल मन्नान, लोजपा नेता निकट नारायण पासवान, विश्वम्भर यादव, तिरथ यादव निलम देवी, राजकुमार लाल देव, बिता देवी, राजेश सहनी, पलटन चौपाल, उमाशंकर प्रसाद यादव, मंगनु राय सहित कई अन्य लोगों ने इस धरना को संबोधित किया ।प्रखण्ड आपुर्ती पदाधिकारी जयप्रकाश साह ने धरणार्थियों को आश्वासन दिया की एक माह के भीतर इस पंचायत के गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा । मांगो से संबंधित ज्ञापन एम॰ ओ॰ को दिया गया ।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *