Breaking News

बिहार से 5 साल की संस्क़ृति की ड्रामेबाजी देखेगा इंडिया।

India will drama 5-year-old culture from Biharपटना : संजय कुमार मुनचुन :-
यू तो बिहार की धरती से न जाने कई प्रतिभाओं ने राष्ट्र पटल पर अपनी प्रतिभा से बिहार को गौरान्वित किया है बिहार की धरती अपनी कला संस्कृति सभ्यता के मामले में किसी और क्षेत्र से कम नहीं आम्रपाली जैसी प्रतिभा भी बिहार से ही रही है इसी क्रम में आज बिहार से 5 साल की बच्ची संस्कृति जो कि ब्रेडफॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल पटना के कक्षा एक में पढ़ती है उसका चयन Zee TV पर प्रसारित होने वाले सीरियल इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन 3 के लिए हुआ है वही परिजनों के साथ साथ बिहार के लोक कलाकारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है उसी क्रम में बॉलीवुड के कलाकार राजेंद्र कर्ण भी जानकारी मिलते ही संस्कृति को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देने बिहार आ पहुंचे और राजेंद्र कर्ण संस्कृति को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है की 5 साल की संस्कृति का चयन बिहार से इतने बड़े मंच के लिए हुआ है

राजेंद्र कर्ण हमारे संवादाता से बात करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने बताया की संस्कृति  के चयन होने की बात सुनते ही खुद को रोक नहीं पाए और अपना सारा काम छोड़ कर बिहार आ पहुंचे राजेंद्र कर्ण ने कहा आज प्रतिभाओं को सींचने की आवश्यकता है संस्कृति का चयन इस बात का परिचायक है की प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है सही मार्गदर्शन की वही संस्कृति के पिता संजीव झा को राजेंद्र कर्ण शुभकामनाएं देते हुए कहां कि अब संजीव झा के नाम से नहीं बल्कि संस्कृति के पिता के नाम से जाने जाएंगे इस भावुक क्षण को हमारे संवादाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया वही संस्कृति के पिता संजीव झा भी फिल्म कलाकार भी हैं संस्कृति के पिता संजीव झा ने मैथिली कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में अपना अभिनय दिया है ब्रेडफॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल पटना करमाली चक प्राचार्य रंजना अनुष्का अंतरा दिनेश सिंह पीयूष संजीव झा ने संस्कृति को शुभकामनाएं दी और खुद को संस्कृति से जुड़े होने की वजह से गौरान्वित बताया प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले 27 अप्रैल को पटना में संस्कृति का चयन हुआ जिसके बाद संस्कृति कोलकाता के ऑडिशन में भी चयनित हो गई अब संस्कृति को मुंबई जाने का अवसर मिला है संस्कृति पिछले महीने से बाल भवन किलकारी भी जा रही है बाल भवन किलकारी के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने संस्कृति को आशीर्वाद दिया।

India will drama 5-year-old culture from Bihar

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *