डेस्क : रविवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा गया और दोपहर दो बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा मुख्यालय से देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व पार्टी के मुखर नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना हो चुका है जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हैं. अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में दोपहर 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे की वजह से अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे, हालांकि बहरीन में एक कार्यक्रम के दौरान वह जेटली को याद कर भावुक हो गये.
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए अरुण जेटली का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया गया जहां दोपहर करीब 1:30 बजे तक लोगों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये. करीब 10: 30 बजे जब अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय लाया जा रहा था. इस वक्त, साथ में उनके सैकड़ों चाहने वाले भी चल रहे थे. जगह-जगह पर लोगों का हुजूम जेटली के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा और उन्हें याद करते हुए लोगों ने नारे भी लगाये. इधर, हिमाचल प्रदेश सरकार ने अरुण जेटली के निधन पर 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
भाजपा मुख्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रविशंकर प्रसाद समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आवास पर रखा गया था जहां आज सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, आरएलडी नेता अजित सिंह, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. दोपहर 2:30 बजे अरुण जेटली अंतिम संस्कार होगा.
मंत्रियों और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर रविवार को भाजपा मुख्यालय लाया गया जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और वरिष्ठ पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यालय में जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मणिपुर की राज्यपाल नज्मा हेपतुल्ला, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और योग गुरु रामदेव भी शामिल रहे.