पटना (संजय कुमार मुनचुन) : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के बोरिंग रोड इलाके में अगलगी की बड़ी वारदात हुई है. मामला इंद्रपुरी इलाके का है.
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
बताया जा रहा है कि इलाके के एक अपार्टमेंट के पास रखे पाइप में आग लगी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल दिखा. जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग कैसी लगी है. प्रशासन का कहना है कि अपार्टमेंट के पीछे में एक झाड़ी है उसी में अपार्टमेंट वाले आग लगा रहे थे. उसी कारण आग पाइप में पकड़ लिया. क्योंकि झाड़ी के बगल में नल-जल योजना का कैंपस था. उसी कैंपस में पाइप रखा हुआ था और उसी में आग पकड़ लिया. हालांकि किसी तरह का जान-माल का क्षति नहीं हुआ है.