पटना (संजय कुमार मुनचुन) : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के बोरिंग रोड इलाके में अगलगी की बड़ी वारदात हुई है. मामला इंद्रपुरी इलाके का है.
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बताया जा रहा है कि इलाके के एक अपार्टमेंट के पास रखे पाइप में आग लगी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल दिखा. जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग कैसी लगी है. प्रशासन का कहना है कि अपार्टमेंट के पीछे में एक झाड़ी है उसी में अपार्टमेंट वाले आग लगा रहे थे. उसी कारण आग पाइप में पकड़ लिया. क्योंकि झाड़ी के बगल में नल-जल योजना का कैंपस था. उसी कैंपस में पाइप रखा हुआ था और उसी में आग पकड़ लिया. हालांकि किसी तरह का जान-माल का क्षति नहीं हुआ है.