Breaking News

फेयरवेल के दौरान फायरिंग करना पड़ा महंगा कटिहार एसपी का तबादला रुका

Katihar SP suspended firing during Farewellबिहार【संजय कुमार मुनचुन】बिहार के कटिहार में अपने फेयरवेल के दौरान फायरिंग करनेवाले एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन का तबादला रोक दिया गया है उनको डेपुटेशन पर सीबीआई में भेजा जा रहा था पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार ने ये कार्रवाई की है अपने फ़ेयरवेल में बड़े अफ़सरों की मौजूदगी में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने खुलेआम हवाई फ़ायरिंग की थी ये विदाई समारोह कटिहार के रेलवे गोल्फ़ मैदान में हो रहा था जिसमें जिले के बड़े अफ़सर मौजूद थे एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र फ़िल्म शोले का गाना ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे पर गले में हाथ डाले डांस कर रहे थे अचानक ही एसपी सिद्धार्थ जैन ने पिस्टल निकाल कर फ़ायरिंग कर दी और तब तक फ़ायरिंग करते रहे जब तक मैगजीन खाली नहीं हो गई  आपको बता दें कि विदाई समारोह में जहां दोस्ती के नगमे भी गाए गए विदाई समारोह में पुलिस कप्तान डॉ. सिद्धार्थ मोहन और जिला अधिकारी मिथलेश मिश्रा ने एक दूसरे के गुणों का बखान किया और दोस्ती के नगमे गाए इस दौरान पटाखों की गूंज के साथ कटिहार समेत राज्य के कई जिलों में एसपी रहने के बाद दिल्ली सीबीआई में जाने से पहले निवर्तमान एसपी ने हवाई फायरिंग की सरकारी पिस्टल से नौ राउंड फायरिंग कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की विदाई समारोह और इसका वीडियो चर्चा का विषय बन गया है

आपको बता दें कि प्रशासनिक फेरबदल के तहत कटिहार के पुलिस कप्तान डॉ.सिद्धार्थ का स्थानांतरण जहां दिल्ली सीबीआई में हुआ है वहीं निवर्तमान जिला अधिकारी मिथलेश मिश्रा का स्थानांतरण आईजी जेल के रूप में हुआ है

Katihar SP suspended firing during Farewell

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *