Breaking News

बड़ी कार्रवाई :: 6 डीएसओ के खिलाफ आरोपपत्र, 4 आपूर्ति निरीक्षक निलंबित तो 40 एसडीओ को शोकॉज नोटिस

डेस्क : खाद्य विभाग ने नये राशन कार्ड बनाने, अपात्रों के राशन कार्ड रद्द करने व पीओएस मशीन लगाने में लापरवाही बरतने वाले चार खाद्य निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है.

इसी संदर्भ में  प्रदेश के 40 अनुमंडल पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस और 6 जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की कार्रवाई की जा रही है.  यह समूची कार्रवाई समीक्षा बैठकों में निकले परिणामों के आधार पर की जा रही है. इसकी जानकारी खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बताया कि विभाग लापरवाही करने वाले अफसरों व कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. 

  

खाद्य मंत्री मदन सहनी

खाद्य मंत्री सहनी के मुताबिक बुधवार को  दरभंगा प्रमंडल व पटना प्रमंडल की समीक्षा के बाद दरभंगा प्रमंडल के खाद्य निरीक्षक अमरजीत आजाद, दरभंगा शहरी क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक प्राण नाथ मुन्ना, पटना प्रमंडल में कोइलवर और बहरहरा  के आपूर्ति  निरीक्षक महेंद्र प्रसाद  और   गडहनी के आपूर्ति निरीक्षक धनानंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके अलावा कटिहार,मधेपुरा,वैशाली  एवं जहानाबाद के अन्न वितरण पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड करने पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.  

पीओएस मशीन लगाने के कार्य में रुचि न लेने वाले छह पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये जा रहे हैं. आरोप पत्र  सहरसा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा, मुंगेर के सिया राम सिंह, रोहतास के प्रभारी पदाधिकारी प्रेमकांत सूर्य, सुपौल के प्रभारी सुरेश प्रसाद, शेखपुरा के प्रमोद कुमार,पूर्णिया के नीरज दास के खिलाफ दाखिल करने की कार्रवाई की जा रही है.  

लापरवाही बरतने पर बेनीपट्टी, बखरी, सुपौल, सोनपुर, पूर्णिया सदर, दलसिंहसराय, डेहरी, समस्तीपुर सदर, निर्मली, बाढ़, पटना सदर, पटना सिटी, रोसड़ा, पकड़ीदयाल, भभुआ, फुलपरास, अररिया, मोतिहारी, सिखहरना, हथुआ, अरेराज, शेखुपरा, मढ़ौरा, चकिया, मोहनिया, पालीगंज , बेतिया, लखीसराय, हाजीपुर, रक्सौल, सीवान सदर, सहरसा,  किशनगंज, वीरपुर, महाराजगंज, नरकटियागंज, मसाैढ़ी, जगदीशपुर, पीरो और आरा अनुमंडलों के पदाधिकारियोंं को नोटिस जारी किया है.  

Check Also

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

  डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय …

दरभंगा के नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, कई जिलों के डीएम बदले 43 IAS व‌ 5 BAS अफसरों का तबादला

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS व BAS अफसरों का तबादला किया गया है। …

डीआईजी बाबू राम समेत 14 IPS का ट्रांसफर, राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा के आईजी की कमान

डेस्क। बिहार में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईजी से …