बीकेटी/लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरो पर है। शनिवार को बख्शी का तालाब के पूर्व प्रमुख शिवदर्शन यादव की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसके तहत भाखानाऊ के बूथ संख्या 2754,व 274 के प्रत्येक घर पार्टी के सदस्य पंहुचे । उसके अलावा शहरी कालोनियों तक भी पंहुचे। उन्होंने लोगो को बीजेपी की कार्यप्रणाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी सरकार द्वारा करवाये गये कामो का विस्तार से बताया गया।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
लोगो को फोन व सदस्यता पत्र द्वारा विस्तारण में शामिल किया गया। वही पूर्व प्रमुख ने केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा किये कामो का बखान करते हुये । भाजपा को भारत की सच्ची पार्टी बताया जो झोपड़ी से लेकर महल तक कि समस्याओ का समाधान करने का माद्दा रखती है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)