Breaking News

मिथिला की ‘मैथिली’ बनेगी ‘राइजिंग स्टार’ की विजेता आपके एक वोट से, आवाज के दिवाने बोल रहे ‘ऑल द बेस्ट मैथिली’

उ.सं.डेस्क : कलर्स चैनल पर टॉप टीआरपी के साथ चल रहे सिंगिंग रियालटी शो ‘राईजिंग स्टार’ अब अंतिम दौर में है. दि राइजिंग स्टार रियालिटी शो की फाइनलिस्ट मैथिली फाइनल में किसी शास्त्रीय गीत को आधुनिक अंदाज में पेश करेंगी। उनका मानना है कि यहां तक पहुंचना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है और उन्हें कई रास्ते खुले नजर आ रहे हैं।

दि राइजिंग स्टार में ‘ओम नम: शिवाय’ और ‘भोर भई तोरी राह तकत पिया’ जैसे शास्त्रीय संगीत आधारित गीत गाकर 16 वर्षीया मैथिली ठाकुर आपका दिल जीत ही चुकी हैं और अब वह आ रही हैं इस रियालिटी शो की फाइनलिस्ट बन कर। शो के जरिये लोगों का प्यार और निर्णायकों की तारीफें पाकर वह इतनी खुश हैं कि अब संगीत में ही करियर बनाने को गंभीरता से ले रही हैं। शो के फाइनल में मैथिली को कड़ी टक्कर मिलेगी, इसका उन्हें अंदाजा है। बाकी के तीन फाइनलिस्ट्स को भी वह तगड़ा दावेदार मानती हैं। उनकी सुनिये,‘अंकिता कुंडू की आवाज बहुत मीठी है, तो वहीं बैनेट दोसांझ सूफी गीतों में माहिर हैं।

सबसे ज्यादा कड़ी प्रतिस्पर्धा तो मुझे विक्रम जीत जी से मिलने वाली है क्योंकि उनके पंजाबी गीतों पर वोटों की बारिश होती है।’ ऐसे में मैथिली इन दिनों जबर्दस्त तैयारी करने में जुटी हैं। किस तरह का होगा उनका फिनाले परफॉर्मेंस?

गायन की किस स्टाइल को चुनेंगी वह?

हलका सा इशारा करती हैं वह,‘शो में मैंने जो भी शास्त्रीय संगीत आधारित परफॉरमेंस दिए थे, उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं जब मैंने आम लोगों में चर्चित ‘नगाड़े संग ढोल बाजे’ जैसे सुगम गीत पेश किए तो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया।

ऐसे में मैं फिनाले में शास्त्रीय संगीत का दामन ही थामूंगी क्योंकि यही मेरी मजबूती है। हां, इसमें मॉडर्न टच भी होगा, ठीक उसी तरह, जिस तरह मैंने ‘सावन बीतो जाए पीहरवा’ और ‘जिया लागे न’ गीतों का मेशअप पेश किया था।’

इस शो के दौरान मैथिली को निर्णायकों से भी काफी कुछ सीखने को मिला। वह बताती हैं,‘शो में तीनों ही निर्णायकों से मैंने बहुत कुछ जाना है। जैसे मोनाली जी ने बताया कि गानों के कुछ हिस्सों की जरूरत होती है कि उन्हें गाते समय आवाज को दबाया जाए। उन गीतों की पहचान करना मुझे मोनाली जी ने सिखाया।’

बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में 11वीं क्लास की छात्रा मैथिली बताती हैं,‘दि राइजिंग स्टार शो में आने से पहले मैं यूपीएससी की परीक्षा पास करने का सपना देखती थी। पर अब लगता है कि मेरी मंजिल संगीत है। इससे दूर नहीं रह पाऊंगी।’

मैथिली का कहना है कि वह शो में फाइनल तक पहुंच कर बहुत खुश हैं और अगर किसी कारणवश जीत नहीं पाती हैं, तो भी वह निराश नहीं होंगी क्योंकि यहां तक पहुंचने से उनके लिए आगे के कई रास्ते खुल गए हैं।

मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी (उड़ेन) की रहने वाली मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा अपने दादा बच्चा ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर से मिली है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी मैथिली वर्तमान में द्वारका, दिल्ली में परिवार के साथ रहते हुए बाल भवन इंटरनेशनल विद्यालय, द्वारका से पढ़ाई कर रहीं हैं।

मैथिली ठाकुर अब तक संगीत के क्षेत्र में कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। वह राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो इंडियन आइडोल जूनियर-2015, सा रे गा मा पा सहित कई सिंगिंग रियालटी शो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है।

गौरतलब हो कि इस सिंगिंग रियालटी शो के जज मुख्य रूप से ऑडियन्स है, जिसमें लाइव शो के दौरान कलर्स टीवी के एंड्राइड एप से ऑनलाइन वोटिंग को मुख्य आधार मानकर हार-जीत का फैसला होना है। इस सफ़र में आप लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस तरह लगातार सफलता में अहम् भूमिका बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र के युवाओं का सोशल मीडिया पर चलाए गए जबरदस्त कैम्पेन का भी रहा है। युवा हफ़्तों पहले से लोगों को मैथिली को वोट करने के लिए अपील करते दिख रहे हैं।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …