लखनऊ (मुकेश कुमार) :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां लखनऊ नगर निगम की कई ऐसी बहुमुल्य जमीनें हैं जो इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। अकेले राजधानी के सरोजनी नगर सेकंड क्षेत्र की कालोनियों में ही कई ऐसी बहुमुल्य निगम की जमीनें हैं जिसका इस्तेमाल जनहित में या नगर निगम की आय के स्रोत के रूप में किया जा सकता है या इन जमीनों का प्रयोग नगर निगम लखनऊ की आय में वृद्धि के साधन के रूप में हो सकता है। परंतु जलनिकासी व सीवर लाइन के अभाव के कारण लोगों द्वारा इन जमीनों पर जलभराव द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से ही सही अतिक्रमण किया जा रहा है। यूं कहें तो इन बहुमुल्य जमीनों पर सालों साल जलभराव रहता है। हालत तो यह है कि कुछ बहुमुल्य जमीनें पुरी तरह से तालाब की शक्ल ले चुकीं हैं ।

जिसपर शायद ही कभी कोई कार्य किया जा सके। कुछ जमीनें तो जलभराव के कारण सालों भर जलकुंभी से पुरी तरह से ढकी रहती हैं। जिसके कारण इन क्षेत्रों में वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप होने के साथ-साथ भविष्य में महामारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जरुरत है इन क्षेत्रों में सीवर जल निकासी की व्यवस्था करने की। जिससे यह बहुमूल्य जमीनें जलभराव से मुक्त हो सके।
पढ़ें यह भी खबर
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
- बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
- राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल
यहां ज्ञात हो कि आजाद नगर, तपोवन नगर,बदाली खेड़ा, रुस्तम बिहार,समा बिहार, मकदूम नगर आदि सरोजनी नगर सेकंड लखनऊ की प्रमुख कालोनियों में जलनिकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों की दयनीय स्थिति देखकर आप भी अचरज में पड़ सकतें हैं। परंतु जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों ने भी जनहित में अति आवश्यक समस्या के समाधान के लिए ध्यान नहीं दिया।