Breaking News

पटवारी पर लगाये ज़मीन में हेरा फेरी करने के अरोप।

जालंधर (राजीव धम्मि): आज एसोसिएशन ऑफ़ लेयर्स फॉर सोशल जस्टिस के वकील हरमिंदर सिंह संधु ने गाँव चूड़वाली के कुछ लोगो की ज़मीन के विवाद को लेकर आज डी.सी. कमल किशोर यादव जी को मांगपत्र सौंपा गया, जिस में बताया गया की तिन भाइयो की कुल ज़मीन 70 मरले जिसकी रजिस्ट्री और इंतकाल तीनो भाई बशीर अहमद, शेर मोहमद और शरीफ मोहमद के नाम पर सरकारी कागजो में दर्ज है, यह ज़मीन 1992 से इन तीनो भाइयो के नाम पर है। कुछ समय पहले इस इलाके की सारी जगह एक्विर करने के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी की थी , पता नहीं इलाके के पटवारी गुरमीत सिंह ने सिर्फ 52 मरले जगह इनके नाम पर दिखा कर सरकार को रिपोर्ट बेहज दी, की इनको सिर्फ 52 मरले का ही मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये। बता दे की सरकारी कागजो में कुल जगह 70 मरले रजिस्टर है। सवाल ये है की 18 मरले जगह पटवारी अपनी मर्जी से किस तरह काट के , किसी और के नाम करके या दिखा के सरकार को गलत रिपोर्ट बेहज सकता है? बिनेकार एक बार पटवारी के पास गए भी थे , पटवारी ने उनकी एक भी नहीं सुनी और उल्टा उन्हें डराने और धमकाने लगा और कहने लगा की जो करना है कर लो, में इस इलाके का मालिक हूँ। आज बिनेकारो और वकील हरमिंदर सिंह संधु ने डी.सी. साहिब से मांग की पीड़ितो को 70 मरले का मुआवजा दिया जाये जो की उनका कानूनी हक़ बनता है। और गाँव चूड़वाली के पटवारी गुरमीत सिंह पर बनती कारवाही की जाये।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …