पटना (संजय कुमार मुनचुन) : केन्द्रीय विद्यालय के मसले पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा का चल रहा अनशन पांचवें दिन टूट गया। महागठबंधन और वामदल के नेताओं ने शनिवार को एक साथ पीएमसीएच जाकर कुशवाहा को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने राज्य सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए हमला बोला।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अनशन तो ट्रेलर था, पूरी फिल्म अभी बाकी है। श्री कुशवाहा के स्वस्थ होते ही आगे नये और बड़े आंदोलन की तैयारी होगी। पूरा महागठबंधन और वामदल केन्द्रीय विद्यालय खोलने की इस मांग में उपेन्द्र कुशवाहा के साथ है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने भी कहा कि नई सरकार केन्द्रीय विद्यालय खुलवाएगी। कांग्रेस के अखिलेश सिंह और हम के जीतनराम मांझी ने कहा कि अगले चुनाव में इस सरकार को हर हाल में हटाने की साझी रणनीति बनेगी। नेताओं ने श्री कुशवाहा के समर्थन में शुक्रवार से अनशन पर बैठे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का भी अनशन तुड़वाया।
इसके पहले सभी नेताओं ने राजद कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर कुशवाहा से अनशन तोड़ने की अपील की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं केन्द्रीय विद्यालय खुले, अच्छे अस्पताल खुलें, राज्य को विशेष दर्जा और पैकेज मिले, बेराजगारी दूर हो और विधि व्यवस्था दुरुस्त हो। लेकिन नीतीश सरकार की रूचि इनमें नहीं है। नीतीश कुमार का एजेंडा कुर्सी बचाने का है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि राज्य में स्कूल खुलवाने के लिए अंदोलन और अनशन करना पड़े, इससे बड़ी चिंता की और कोई बात नहीं हो सकती है।
मौके पर वाम दल के अरुण मिश्रा और अवधेश सिंह के अलावा रालोसपा के माधव आनंद, भूदेव चौधरी और राजेश यादव, हम के दानिश रिजवान और कांग्रेस के अजय सिंह टुन्नू भी उपस्थित थे।