Breaking News

बकरीद के शुभअवसर पर फ़िल्म”दुलहन चाही पाकिस्तान से “पार्ट 2 का ट्रेलर होगा लांच

(चंदन कुमार) पटना : भोजपुरी फिल्मो के जाने माने फ़िल्म मेकर व निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की होम प्रोडक्शन साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी अबतक की सबसे महंगी और बड़े कैनवास की फ़िल्म”दुलहन चाही पाकिस्तान से “पार्ट 2 का ट्रेलर 22 अगस्त यानी बकरीद के शुभ अवसर फ़िल्म के ट्रेलर बड़ी धूमधाम से सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर लांच कर दिया जायेगा। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय खुद है जबकि लेखक लालाजी यादव और प्रचारक सोनू निगम है।

फ़िल्म के मुख्य सितारे है, दर्शको के चहेते सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,मोनालिशा, शुभी शर्मा,प्रिया शर्मा,मृगनैनी,अरुण सिंह,अली खान, सकीला मजीद,संजय पाण्डेय, अरुण बक्सी ,संजीव मिश्रा,प्रेम दुबे,संजय पाण्डेय और हिंदी फिल्मों के बड़े खलनायक राहुल देव है।बताते चले कि फ़िल्म के ट्रेलर इतनी दमदार बनी है जो बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शको को इसमें कई तरह के ऐसे ग्राफिक्स यूज किये गये हैं जिसे शायद भोजपुरी किसी फिल्मो में नही दिखा होगा।

पढ़े यह भी खबर: खौफनाक मंजर के बीच अमर प्रेम, मैथिली फ़िल्म ‘लव यू दुलहिन’ सच्ची घटना पर है आधारित

फ़िल्म में कई सिन ऐसे फिल्माये गये है जो कि किसी बॉलीवुड के फिल्मो से कम नही है ,यह दर्शको के लिए सरप्राइज पैक्ड भड़ी खबर है क्योकि की दर्शको को बीच इस तरह फ़िल्म पहली बार आ रहा हैं। दरसल अब ये देखना होगा कि किस तरह से चिंटू जाते है पाकिस्तान, कैसी होगी इनकी पाकिस्तनी दुल्हन और किस तरह देखेगा राजकुमार आर पाण्डेय का कलाकारी रहित निर्देशक  और किस तरह से पहली बार भोजपुरी स्क्रीन पर राहुदेव बोलेंगें भोजपुरी भाषा ये तमाम चीजे फ़िल्म का प्लस पॉइंट है।

यानी फुल्ली इंटरटेनमेंट का मेला,हर एक एक डायलॉग और दृश्य पर दर्शक तालिया बजाने पर हो जायेगा मजबूर क्योंकि इस फ़िल्म में ये साड़ी खुबिया है।

पढ़े यह भी खबर: मैथिली फ़िल्म “प्रेमक बसात” का ट्रेलर लांच होते ही हुआ वायरल।

बरहल दर्शको का इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली क्योकि फ़िल्म का रिलीज डेट दुर्गा पूजा के शुभअवसर पर फ़ाईनल कर दिया गया है,।फिलहाल दर्शक इसके ट्रेलर 22 अगस्त बकरीद के दिन से देख सोशल मीडिया पर देख सकते है,इस खबर का वायल करने का एक ही मकसद है की दर्शको को पता हो कि अब भोजपुरी फ़िल्म उधोग में भी हिंदी और साउथ के फिल्मो की तरह एक्शन और थ्रीडी ग्राफिक्स पहली बार इस फ़िल्म में दिया गया है।इसे देख भरपूर एन्जॉय कर सकते है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *