Breaking News

मिशन बदला :: अहले सुबह पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना का सर्जिकल स्ट्राइक, 21 मिनट तक हजारों बम दागकर कई ठिकाने किये तबाह

डेस्क : पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. 

भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक मानी जा रही है. इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और गोलाबारी कर रहा है. जिसका जवाब भारतीय सेना और वायुसेना भी मिलकर दे रहे हैं.

पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पीएम मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक कर रहे हैं.

वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय ने अहम बैठक मिलाई है. इस बैठक में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई पर मंथन पर हो सकता है.
पीओके में कार्रवाई के बाद अलर्ट पर वायुसेना, एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर किया गया.
इस स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो BSF को भारत पाकिस्तान की सीमा पर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ तैनात हैं. वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद से ही बॉर्डर के पास के इलाकों में अलर्ट जारी है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी अलर्ट है, यहां बाजारों को बंद कर दिया गया है. किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है ताकी उन्हें सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया जा सके.

इस हमले की आशंका जैश के आकाओं को पहले से ही थी, इसलिए उसके कई प्रमुख आतंकी आका सुरक्ष‍ित ठिकानों पर चले गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का भाई भी शायद पंजाब के अपने ठिकाने से कहीं और चला गया है. सूत्रों के अनुसार मौलाना मसूद अजहर भी खुद बहावलपुर के जैश कैम्प से कहीं और चला गया है.

सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना और आर्मी कुछ देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.
गौरतलब है कि, मंगलवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना के कुछ विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर PoK क्षेत्र में घुस गए. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है, लेकिन पाकिस्तान वायु सेना द्वारा तुरंत कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लौट गई.’

वहीं, सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए LOC पार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम फैंके और सभी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज विमानों का इस्तेमाल किया.

इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है. यहां तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा-3 ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है.

Check Also

वज्रपात (ठनका) से बचाव को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

दरभंगा आपदा प्रभारी अपर समाहर्ता सलीम अख्तर ने जनसंपर्क दरभंगा उपनिदेशक सत्येंद्र प्रसाद को बताया …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

टीम स्वर्णिम की तरफ से होली की शुभकामना…

देश विदेश के 5 करोड़ पाठकों एवं दर्शकों का सबसे विश्वसनीय एवं सटीक खबरों को …

Trending Videos