Breaking News

व्यक्ति विशेष :: बिहार की राजनीति में युवा नेतृत्व का उभरता सितारा राजेश्वर राणा ‘बिल्टू सिंह’

देखें वीडियो भी

डेस्क : यदि किसी व्यक्ति में कार्य करने की क्षमता व उत्साह हो तो परिस्थितियां अनुकूल हो या प्रतिकूल उसे सफलता प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

दृढ़ संकल्पों की नाव पर सवार होने के बाद व्यक्ति को बाधाओं की लहरों को परास्त कर लक्ष्य रूपी किनारों तक पंहुचने से कोई तूफान भी बाधक नहीं बन सकता।

ऐसे ही दरभंगा के युवाओं के आदर्श माने जाने वाले राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने अपने काम के दम पर देखते ही देखते बिहार के युवाओं के चहेते बन गये।

इतना ही नहीं इनके कार्यों की सराहना चहुंओर होती है तभी तो दरभंगा डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद भी राजेश्वर राणा की तारीफ करते नहीं थकते। जी हां, जदयू में युवा नेतृत्व के नये सितारे के रुप में उभर रहे हैं राजेश्वर राणा

यह कहना अतिस्योक्ति न होगा कि आज जदयू को छोड़ किसी भी अन्य राजनीतिक दलों के पास बिहार में ऐसा करिश्माई युवा नेता नहीं है जिसके एक इशारे पर सैकड़ों युवाओं का कारवां चल पड़े। निश्चय ही जनता दल यूनाइटेड को राजेश्वर राणा के इस करिश्माई चेहरे का लाभ 2020 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा।

Check Also

उदयानाचार्य – मिथिला के शार्दुल नव-न्याय दार्शनिक व वेदान्त दर्शन के रक्षक

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला का अप्रतिम, वैदिक वांग्मय के फलक पर कई …

श्रीधर दास – चाणक्य की भूमिका में

शंकर झा की कलम से : मिथिला जिसे प्राच्य इतिहास काल में विदेह व तिरहुत के …

व्यक्ति-विशेष :: निधि ने अपने संघर्ष से खुद को कांग्रेस में किया स्थापित, अब अध्यक्ष पद के बने उम्मीदवार

जनकपुर धाम : नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष विमलेंद्र निधि ने इस बार पद के लिए …

Trending Videos