डेस्क। आयुष्मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. इसमें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है. इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है. इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. घर में बैठे-बैठे लैपटॉप या मोबाइल से खुद आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर लीजिए. सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन भी मिलेंगे. जानिए खुद से कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड.
आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर इसमें डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. इसके बाद आधार ओटीपी और मोबाइल ओटीपी से दोबारा आपकी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा. ऐसे चेक करें पात्रताआयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप 14555 पर काल कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmjay.gov.in साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
जानिए वेबसाइट पर पात्रता चेक करने का तरीका
सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं.
आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. पात्रता होने पर आपको ekyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और LIVE PHOTO अपलोड करना होगा. ekyc आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन कर पूरी की जाती है.
ekyc पूरी होने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको बताया जाएगा कि ekyc की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है कुछ देर बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फिर 15-20 मिनट बाद आपको डाउनलोड option दाहिने तरफ दिखेगा. Download पर क्लिक कर आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें.