दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कल से ही शराब की दुकानों को सशर्त खोल दिया गया। वही मयूर विहार में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही काफी लंबी लाइन लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह ना करते हुए लोगों ने यहां शराब खरीदने के लिए काफी झड़प भी की । जिसके बाद पुलिस को दुकानों के बाहर लाठीचार्ज भी करना पड़ा, साथ ही विश्वास नगर में भी शराब खरीदने को लेकर लंबी लाइन लगी रही और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, जिससे परेशान होकर दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । दिल्ली में शराब की खरीदारी को लेकर अभी भी मारामारी का सिलसिला जारी है ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर बताया था कि अगर दुकानों के बाहर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई इलाकों को सील कर दिया जा सकता है , इसके बावजूद भी शराब खरीदने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और सोशल डिस्टेंसिंग को ना मानते हुए काफी लंबी लाइन लगाई गई।
नांगलोई में शराब की वजह से झगड़े में एक शख्स की जान भी चली गई। पुलिस के मुताबिक नांगलोई में शराब के नशे में एक व्यक्ति झगड़ा कर रहा था और बात मारपीट तक आ गई इसी बीच एक पक्ष के किसी शख्स ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उत्तम नगर में तो दुकान खुलने से पहले ही वहां लंबी कतार नजर आई भीड़ को देखते हुए पुलिस और सिविल डिफेंसकर्मी वहाँ पहुंच गए और जब लोग ने उनकी बातें नहीं मानी तो पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा । सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी की है लेकिन इससे भी शराब खरीदने वालों पर कोई भी असर नहीं दिख रहा है विश्वास नगर में शराब की दुकान में अपना नंबर लगाने के लिए लोगों में होड़ दिखी लोग एक दूसरे पर चढ़कर पहले शराब पाने की कोशिश में लगे रहे।