Breaking News

बिहार :: रोटरी दरभंगा मिडटाउन द्वारा “नेत्रदान जागरूकता सेमिनार” आयोजित

डेस्क : रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन के तत्वावधान में IMA बिल्डिंग अल्लपटी में शुक्रवार शाम  “नेत्रदान जागरूकता सेमिनार” का आयोजन किया गया, जिसमे Dr. Asif Shahnawaz Astt. Prof. Dept. Of Ophthalmology DMCH ने काफी सरल भाषा में eye donation & eye banking के बारे में जानकारी दी।  इस सेमीनार के बाद करीब 51 Rotarians और Rotaryannes और उनके द्वारा प्रेरित उनके प्रियजनों ने नेत्रदान प्लेज फॉर्म भर कर उसपर साईन की जिसे रीजनल आई बैंक IGIMS पटना भेज कर उनको पंजीकृत कराया जायेगा। 

वहीं शनिवार को रोटरी मिडटाउन द्वारा ‘देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय कन्या उच्च विद्यालय’ दरभंगा में एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया। इस अवसर पर डॉ अलका द्विवेदी, डॉ शिल्पी नारायण एवं श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने छात्राओं को महावारी और उस दौरान स्वच्छता के विषय पर जानकारी दी तथा बच्चियों द्वारा किये गए प्रश्नों का जवाब दिया। 
अध्यक्ष डॉ कन्हैया झा ने नेत्रदान का महत्व बताते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है जिससे हमारे न होते हुऐ भी हमारे आँख किसी अंधे वक्ति को रौशनी देने के काम आ सकते हैं। सचिव डॉ अमिताभ सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापण दिया। ईस कार्यक्रम में डॉ नीरज प्रसाद, डॉ आशीष शेखर, डॉ प्रवीर सिन्हा, डॉ बी बी शाही, डॉ संजीव मिश्रा, रो रजत अग्रवाल, रो विशाल गौरव, डॉ के पी सिंह, डॉ संजय कुमार सिन्हा के साथ साथ अन्य रोटेरिअन्स ने भी भाग लिया।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *