डेस्क : रेलवे ने दरभंगा से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। छठ – दीपावली की छुट्टियों में यात्रियों की काफी भीड़ ट्रेनों में रहती हैं।
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर, छपरा से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
ट्रेन संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन के रुप में परिचालित किया जाएगा। यही ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के लिए 8 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल तथा 5 नवंबर को 82409 दरभंगा-दिल्ली एसी ट्रेन के रुप में चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे खुलकर अगले दिन 8.30 में दरभंगा पहुंचेगी।
बता दें कि वापसी में ट्रेन संख्या-04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दो दिन सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 12 बजे खुलेगी। तथा अगले दिन दिल्ली 12.40 में पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन में 2 एसी के 4 कोच, 3 एसी के 10 कोच, और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच होगा।