डेस्क : रेलवे ने दरभंगा से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। छठ – दीपावली की छुट्टियों में यात्रियों की काफी भीड़ ट्रेनों में रहती हैं।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर, छपरा से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
ट्रेन संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन के रुप में परिचालित किया जाएगा। यही ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के लिए 8 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल तथा 5 नवंबर को 82409 दरभंगा-दिल्ली एसी ट्रेन के रुप में चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे खुलकर अगले दिन 8.30 में दरभंगा पहुंचेगी।
बता दें कि वापसी में ट्रेन संख्या-04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दो दिन सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 12 बजे खुलेगी। तथा अगले दिन दिल्ली 12.40 में पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन में 2 एसी के 4 कोच, 3 एसी के 10 कोच, और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच होगा।