डेस्क : रेलवे ने दरभंगा से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। छठ – दीपावली की छुट्टियों में यात्रियों की काफी भीड़ ट्रेनों में रहती हैं।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर, छपरा से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन के रुप में परिचालित किया जाएगा। यही ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के लिए 8 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल तथा 5 नवंबर को 82409 दरभंगा-दिल्ली एसी ट्रेन के रुप में चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82410 दिल्ली-दरभंगा 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे खुलकर अगले दिन 8.30 में दरभंगा पहुंचेगी।

बता दें कि वापसी में ट्रेन संख्या-04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दो दिन सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 12 बजे खुलेगी। तथा अगले दिन दिल्ली 12.40 में पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन में 2 एसी के 4 कोच, 3 एसी के 10 कोच, और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 16 कोच होगा।