पटना : बिहार में अनलॉक-5 में स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. कोरोना से मिली राहत को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5 में लोगों को ज्यादा रियायत दी है. सरकार ने स्कूल खोलने के साथ-साथ कोचिंग खोलने को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया है. बिहार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई अन्य बड़े निर्णय भी लिए गए हैं.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
बीते दिन ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में का कोरोना गाइडलाइन का जायजा लिया था. सीएम के दौरे के बाद बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई है. जिसमें अनलॉक-5 की गाइडलाइन तैयार की गई है.
अनलॉक-5 में सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. 6 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे. फिलहाल स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति होगी.