Breaking News

सेमिनार :: स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय से जुड़ा है उर्दू का भविष्य – डॉ. आफाकी

दरभंगाः अलमंसूर एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट दरभंगा के द्वारा मिल्लत कॉलेज सभागार में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय रिसर्च स्कॉलर सेमिनार ‘‘स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में उर्दू की समस्या और उनका समाधान’’ पुस्तक विमोचन और विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से विद्वान और शोधकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अब्दुल्मन्नान तर्जी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य सी.एम. कॉलेज सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. अहमद हसन दानिश, पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, प्रो. फारान शिकोह यजदानी उर्दू विभाग पी.जी.एल.एन.एम.यू., डॉ. मो. रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य मिल्लत कॉलेज, दरभंगा शामिल रहे। बीज भाषण डॉ. आफताब अहमद आफाकी उर्दू विभागाध्यक्ष, बी.एच.यू. वाराणसी ने दिया। इस अवसर पर हाफिज अनीस सदरी, पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू एल.एन.एम.यू., दरभंगा को विदाई दी गई। संचालन डॉ. मोजीर अहमद आजाद ने की।

इस अवसर पर दो पुस्तकों डॉ. मंसूर खुश्तर की ‘‘तर्जी और इजतेहादे शेरी’’ एवं डॉ. नजीर फतहपूरी लिखित पुस्तक ‘‘डॉ. मंसूर खुश्तर की इन्फेरादी सलाहियत’’ का विमोचन किया गया। किताबों का निष्कर्ष विख्यात कवि एवं अफसाना निगार अन्वर आफाकी एवं डॉ. एहसान आलम प्रधानाचार्य अलहेरा पब्लिक स्कूल दरभंगा ने प्रस्तुत किया।

 

ट्रस्ट के सचिव और त्रिमाही ‘‘दरभंगा टाईम्स’’ के सम्पादक डॉ0 मंसूर खुश्तर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मैने 2000ई में यह ट्रस्ट कायम किया जिसका 2010 में निबंधन हुआ तबसे मैंने आप सभी के सहयोग और अपने इरादे से पीछे नहीं देखा। 

इस संस्था ने 8 साल में अपने काम को बेहतर ढंग से निभाते हुए बाहर से आये हुए कवियों एवं साहित्यकारों को ट्रस्ट ने सम्मानित किया है। राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय 155 सेमिनार का आयोजन इस संस्था द्वारा किया जा चुका है।

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो0 एम0 कमालुद्दीन, पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू एल0एन0एम0यू, प्रो0 शाकिर खलीक पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू एल0एन0एम0यू, प्रो0 मो0 जफीरूद्दीन अन्सारी, विभागाध्यक्ष उर्दू एल0एन0एम0यू, डॉ0 मो0 आफताब अशरफ विभागाध्यक्ष उर्दू एम0एल0एस0एम0 कॉलेज दरभंगा, डॉ0 केयाम नैयर पूर्व विभागाध्यक्ष नागेन्द्र झा महिला कॉलेज दरभंगा ने की। जबकि अतिथियों में शकील अहमद सलफी सम्पादक ‘‘अलहोदा’’ एवं डॉ0 मोबीन सिद्दीकी उपस्थित थे। संचालन कामरान गनी सबा और डॉ0 अबरार इजरावी ने अपने खास अंदाज में की। राज्य के बाहर से आने वाले शोधकर्ताओं में गुलाम नबी कुमार जम्मू, डॉ. अर्ब्दुराफे जे0एन0यू0 नई दिल्ली, केयामुद्दीनदिल्ली विश्वविद्यालय, शाहिद हबीब फलाही मानू लखनऊ, जावेद अख्तर दिल्ली विष्वविद्यालय, ने अपने शोध पेपर पढ़े।  इस अवसर पर भारी संख्या में उर्दू प्रेमियों ने शामिल होकर सेमिनार से लाभ उठाया। ट्रस्ट के सचिव ने उर्दू प्रेमियों खासकर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *