Breaking News

बिहार :: दरभंगा को दहला देने वाले गोलीकांडो का एसएसपी ने किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

दरभंगा : दरभंगा को दहला देने वाले गोलीकांडो को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ कर दरभंगा पुलिस ने इन कांडों के उद्भेदन का दावा किया है। जिला पुलिस ने आखिरकार सीसीटीवी में कैद सरेआम फायरिंग कर दो लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ये उपलब्धि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली। सीसीटीवी में फायरिंग करनेवाले की पहचान मनोज ठाकुर के रूप में हुई। अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 अक्टूबर की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैण्ड के समीप ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालबिहारी यादव को एवं इनके सहयोगी अरूण कुमार यादव को गोली मारकर घायल करने वाले शार्प शूटर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी जय चन्द्र ठाकुर के पुत्र मनोज कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने बताया की शूटर मनोज ठाकुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा इस कांड में जिले के बाहर के अन्य अपराधी भी शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। वरीय पुलिस कप्तान श्रीमती मलिक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जिले के बहादुरपुर थाना में विभिन्न अपराधिक मामले में कई कांड अंकित है। 

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि शार्प शूटर मनोज ठाकुर पूर्व में जदयू दरभंगा जिला के सचिव एवं वर्तमान समय में युवा जदयू का जिला उपाध्यक्ष के पद पर है। परन्तु इसकी गिरफ्तारी के बाद दरभंगा के जिले के कोई भी जदयू नेता अपनी पार्टी के नेता मानने से इंकार कर रहे है। वहीं बिरौल थाना क्षेत्र के हॉंसी में पचकौड़ी साह के पुत्र घटन साह को 23 अक्टूबर को बरामदे पर सोए हुए अवस्था में पारिवारिक दुश्मनी को लेकर उनकी कनपट्टी में सटा कर गोली मार कर जख्मी कर दिया था। जिसकी मौत ईलाज के क्रम में हो गयी थी और उसके पिता पचकौड़ी साह के द्वारा बिरौल थाना कांड संख्या 257/18 के तहत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जो वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद मृतक के छोटे भाई उपेन्द्र साह की संलिप्ता पायी गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरी घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारालाही से समस्तीपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे जमीन का बांउण्ड्री को लेकर 23 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग की घटना में विजय कुमार सिंह के पुत्र सुनिल कुमार सिंह की मौत घटना स्थल पर गोली लगने से हो गयी थी। जिसमें गरतु यादव के पुत्र प्रभाष यादव, विनय यादव के पुत्र लालबाबू यादव, स्व. राजगीर यादव के पुत्र राम विनेश यादव, उर्फ हकरू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस सम्मेलन में सदर डीएसपी अनोज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आर.के शर्मा, टेकनिकल सेल के सुनील कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *