Breaking News

बिहार में चला तबादला एक्सप्रेस, 7 विभागों में ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में नीतीश सरकार का तबादला एक्सप्रेस चला है. एक साथ आधा दर्जन से अधिक विभागों में पदाधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के सात विभागों में करीब 225 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी हो गई है. इसमें मुख्य रूप से परिवहन, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, उद्योग, ग्रामीण कार्य, लघु जल संसाधन, खान एवं भूतत्व विभाग शामिल हैं. इसमें श्रम संसाधन विभाग ने 51 अधिकारियों का तबादला किया है.

बिहार सरकार द्वारा किए गए फेरबदल के अनुसार, आदित्य राजहंस को अपर श्रमायुक्त, अरुण कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त श्रमायुक्त कर्मकार कल्याण बोर्ड, कविता कुमारी को संयुक्त श्रमायुक्त पटना, विजय कुमार को संयुक्त श्रमायुक्त पटना, राजेश कुमार को उप श्रमायुक्त दशरथ मांझी संस्थान, रोहित राज सिंह को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का उप श्रमायुक्त बनाया गया है. वहीं अकबर जावेद आजाद को उप श्रमायुक्त पटना की जिम्मेवारी दी गई है.

परिवहन विभाग ने 12 अपर जिला परिवर्तन पदाधिकारियों के तबादले किये हैं. जारी अधिसूचना के मुताबिक उपेंद्र राव को दरभंगा, अर्चना कुमारी को सिवान, विनोद कुमार को पटना , संजीव कुमार सिंह को कटिहार, संजय कुमार को भागलपुर, संतोष कुमार सिंह को औरंगाबाद, रंजी कुमार को नालंदा , दिव्य प्रकाश को भोजपुर ,सुलेमान आलम को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है.

 

Advertisement

 

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) में कार्यरत 98 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) का स्थानांतरण किया गया है. उद्योग विभाग में 19 उद्योग विस्तार अधिकारियो और अर्थ अन्वेशकों सहित करीब 23 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणियों के तबादले किये गये हैं. उद्योग विस्तार अधिकारी रवीश कुमार ओर गुलशन कुमार राय को उद्योग विभाग के पटना मुख्यालय स्थित एसआइपीबी कोषांग में नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही खान एवं भूतत्व विभाग में चार खनिज विकास पदाधिकारियों सहित एक सहायक निदेशक का तबादला हुआ है. ग्रामीण कार्य विभाग में 35 कनीय अभियंताओं का तबादला हुआ है. लघु जल संसाधन विभाग में कनीय, सहायक, कार्यपालक और अधीक्षण अभियंताओं का तबादला किया गया है. वहीं विभिन्न जिलों के 97 चिकित्सकों का भी तबादला किया गया है. ये सभी बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारी हैं.

 

Check Also

लालू यादव का 77वां जन्मदिन, 77 पाउंड का काटा केक

  डेस्क। आरजेडी पार्टी लालू प्रसाद के 77वें जन्मदिन को समारोहपूर्वक मना रही है। आरजेडी …

सियासी खलबली :: नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर

  डेस्क। JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …