Breaking News

प्रदेश की खूबसूरती की पहचान बनेगा खेड़ी नेशनल हाईवे चौराहा !

बैतूल (एम0पी0 ब्यूरो) : बैतूल नगर से बाहर खेड़ी के पास नेशनल हाईवे चौराहा प्रदेश की खूबसूरती की पहचान बनेगा। इस चौराहे के बीच खाली पड़ी लगभग 16 हेक्टेयर जमीन में वन विभाग द्वारा खुबसूरत पौधों का रोपण करवाने का कार्य हाथ में लिया गया है। रविवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, विधायक घोड़ाडोंगरी मंगल सिंह धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य सहित समाज सेवियों, पर्यावरण प्रेमियो और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा करीब साढ़े चार हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। चौराहे के बीच में खाली पड़ी जमीन के टुकड़ों में वन विभाग द्वारा सुनियोजित तरीके से पौधारोपण करावाया गया है, जो विकसित होने के बाद एक खंड में वन मंडल उत्तर बैतूल लिखी हुई छवि उकेरेगा। दूसरे खंड में पानी बचाओं का लोगो पौधों के माध्यम से प्रदर्शित होगा। तीसरे खंड में वृक्षों का मानव जीवन में महत्व का संदेश प्रदर्शित होगा एवं चौथे खंड में वन विभाग का नाम दिखाई देगा। वन विभाग का यह प्रयास होगा कि उपरोक्त खंडों में यह संदेश विभिन्न रंग बिरंगे पुष्प युक्त पौधे से रांगोली के माफिक दिखे।
पौधारोपण अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे रोपने की नितांत जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि चौराहे का विकास हाथ में लेकर वन विभाग ने सराहनीय कार्य किया है। विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यह चौराहा खूबसूरती की दृष्टि से प्रदेश में अद्वितीय चौराहा बनेगा। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक सामान्य आरके यादव, मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान ए गोतमी, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी. पाटील, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौरभ कुमार सुमन सहित वन मंडल अधिकारी उत्तर संजीव झा, वन मंडल अधिकारी दक्षिण प्रशांत सिंह एवं जनप्रतिनिधियों व विद्यार्थियों ने पुतरंजीवा, मोल, अमलताश जैसे विभिन्न खूबसूरत प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …