Breaking News

इस साल शहर को मिल जाएंगे तीन नए पुल : राजनाथ

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। इस वर्ष शहर को तीन नए फ्लाईओवर मिल जाएंगे। जिसमें हुसैनगंज- बासमंडी-नाका हिंडोला और डीएवी कालेज के बीच बनने वाला फ्लाईओवर मई, हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ तक जाने वाला फ्लाईओवर जून और चरक चौराहा से हैदरगंज चौराहा और चरक क्रासिंग से विक्रम काटन मिल रोड तक जाने वाला फ्लाईओवर अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी सेतु निगम के अधिकारियों ने फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बताई।
शहर की ट्रैफ‌िक व्यवस्था से निपटने और लोगों को बिना जाम के गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सेतु निगम शहर में तीनों ‌फ्लाईओवर का निर्माण करा रहा है। संयुक्त प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन पुलों को अगले वर्ष जून 2021 तक तैयार करना था। लेकिन तीनों सेतुओं को आठ महीने पहले ही तैयार करके लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रक्षामंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों से कई बार पूछा कि पुलों को तैयार करने के समय का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने मौके पर हामी भरी।निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सुलतानपुर रोड की तरफ से आने वाला लगभग 12 किमी का किसान पथ भी मई तक शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाराबंकी रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मार्च-अप्रैल के बीच इस पुल पर गार्डर चढ़ा दिए जाएंगे। ऐसे में किसान पथ को मई में शुरू करा दिया जाएगा। 
रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ जिस तरह से देश-विदेश से जुड़ रहा है इसके लिए एयरपोर्ट टर्मिनल तीन का निर्माण दिसम्बर तक पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस अमौसी एयरपोर्ट के दो रनवे होंगे और इनकी लंबाई और बढ़ाई जाएगी। पुराने टर्मिनल को तोड़कर अगले दिसम्बर तक एयरपोर्ट को और विस्तार दिया जाएगा।जौनपुर से सुलतानपुर, लखनऊ, हरदोई और शाहजहांपुर की तरफ जाने के लिए एक नए एनएच-31 का निर्माण शुरू कराया जाएगा। रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ शहर अब चारों तरफ हाईवे से जुड़ चुका है। जिसके बाद ट्रैफिक के दबाव को संभालने के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। जल्द ही इन पर भी काम शुरू करा दिया जाएगा।
शहर का सबसे खतरनाक चौराहे में शुमार होने वाले समता मूलक चौराहे के ट्रैफिक को संभालने के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी चौराहे को लालबत्ती और हरी बत्ती तभी तक संभाल सकती है जब तक वहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या नौ हजार के आस-पास होती है। इसके बाद इसे केवल फ्लाईओवर के सहारे ही नियंत्रित किया जा सकता है। ऐसे में समतामूलक चौराहे के लिए एलडीए ने जो फ्लाईओवर बनाने के लिए नक्शा तैयार किया है उसी को बनाने के लिए केन्द्र सरकार से मदद ली जाएगी। 

अभी तक बोया अब फसल काटने का समय : राजनाथ सिंह

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। शनिवार को शहर में हो विकास कार्यों की गति को परखने और निरीक्षण करने के लिए स्थानीय सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने निर्माण स्थलों का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से शहर के अन्दर फ्लाईओवर, सड़क, आउटर रिंग और एसटीपी जैसे कामों की नींव रखी गई। यह साल इन बोई हुई फसलों को काटने का समय आ चुका है। मई से अक्टूबर के बीच शहर को तीन नए पुल आवागमन के लिए मिल जाएंगे। जिससे लोगों को जाम जैसी परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हैदर कैनाल पर बन रहे एसटीपी का काम को जल्दी पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि दिसम्बर तक इसे भी शुरू करा दिया जाएगा। 
हुसैनगंज से लालकुआं की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर का कामकाज देखने के बाद उन्होंने कहा कि पुल के नीचे वह सारी व्यवस्था दुरुस्त की जाएं जिनसे लोगों को परेशानी हो। उन्होंने सेतु निगम से पुल के नीचे मेट्रो की तर्ज पर गार्डेन, सड़क और सीवर लाइन दुरुस्त करने का प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा, दिवाकर त्रिपाठी, पुष्कर शुक्ला और शालू टंडन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …