चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : शासन प्रशासन के चलते प्रयास बिहडांचल क्षेत्र चकरनगर से कृषि विभाग के द्वारा चयनित कर पंतनगर कृषक ट्रेनिंग हेतु भेजा गया है इस कार्यक्रम में कृपाशंकर राठौर का विशेष सहयोग है।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछड़े क्षेत्र चकरनगर विकासखंड से कुछ किसानों को कृषक शिक्षा हेतु चयनित कर पंतनगर कृषक भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र समेटी पंतनगर उत्तराखंड ले जाया गया है, जहां पर उन्हें खेती किसनई के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम करीब 2 दिवसीय रहा इस कार्यक्रम की अगुवाई कृपाशंकर राठौर एडीओ कृषि विभाग कर रहे हैं।

पंडित बृज बिहारी (50) बताते हैं कि यहां पंतनगर सेंटर पर आने के बाद शासन की तरफ से और संस्थान के प्रशासन की तरफ से बेहद अच्छी व्यवस्थाएं आगंतुक कृषकों को की गई है जिसके तहत शिक्षा देने से लेकर खानपान तक का बहुत अच्छा संसाधन जुटाया गया है। यहां पर कृषकों को प्रशिक्षण के दौरान खेती किसनई से संबंधित नए नए और अच्छे गुर सिखाए जा रहे हैं।