Breaking News

श्रद्धांजलि :: अटल जी ने दी है हम सबको हर काम में अटल रहने की प्रेरणा – डॉ विद्यानाथ झा

दरभंगा (कुलदीप झा) : गौरवशाली दरभंगा टीम के द्वारा रविवार को चौरंगी परिसर साफ सफाई करके अटल जी को असली श्रद्धांजलि दी गई। अटल जी ने अपने जीवन काल में सदाचार आधारित विचारधाराओं से लोगों को काम करने की प्रेरणा दी, और उसी प्रेरणा से आज गौरवशाली दरभंगा टीम ने दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की है। 

ज्ञात हो कि अटल जी ने 2004 में शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, लेकिन उस समय के परिप्रेक्ष्य में शायद शाइनिंग इंडिया पर कोई अमल नही कर पाया था। आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका सपना शाइनिंग इंडिया आज हमारे बीच है जिसको साकार करने की छोटी सी कोशिश की गई है। गौरवशाली दरभंगा टीम ने चौरंगी की साफ-सफाई की तथा कामेश्वर नगर में राजपथ के नाम से प्रसिध्द ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मुख्य मार्गो का भी साफ सफाई किया। इसके बाद टीम के सभी सदस्य ने एम एल एस एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा के साथ एक दीया “आत्मविश्वास के जयघोष अटल जी” के नाम जलाकर सभी सदस्यों ने उन्हें भावपूर्ण आदरांजली दिया। उसके बाद डॉ विद्यानाथ झा ने गौरवशाली दरभंगा के सभी युवाओं को उनके जीवन की घटनाओं पर योद्धा की तरह अपने जीवन काल को जीने का संस्मरण दिलाया।

उन्होँने साथ ही कहा अटल जी अपने जीवन मे सभी को साथ लेकर चलते थे। वही सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक मनीष राज ने कहा की अटल जी ने कभी निराशा का स्वर नहीं देखना चाहा और उनके जीवन से हमें यह सीखना चाहिए कि हम युवाओं को कभी भी निराशा का नही बल्कि अटूट विश्वास का जयघोष करना चाहिए।अन्य विचार रखने मे दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के संतोष झा,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनमोहन सरावागी भी थे।

इस मौके पर गौरवशाली दरभंगा के सदस्य राहुल कुमार,संतोष कुमार चौधरी, कल्पराज नागवंशी रविप्रकाश,ब्रजेश्वर,सत्यम,पीयूष,नीलेश, अतुल आंनद (दरभंगा ट्रेवल फोटोग्रफर)अनूप ,कुमार अभिषेक, दीपेश,आशु, अनिकेत, मुकेश साह आदि मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *