Breaking News

दिल्ली :: दो दोस्तों ने घर से बाहर बुलाकर चाकू से गोदकर की हत्या

दिल्ली【संजय कुमार मुनचुन】दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात हुई है यहां बीती रात 12 बजे आईपीएल मैच देखकर खाना खाने बैठे एक युवक को दो दोस्तों ने बाहर बुलाया इसके बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है

जानकारी के मुताबिक मोहित दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की अभी पढ़ाई पूरी करके एमबीए में एडमिशन लेने वाला था उसकी मां फूलो देवी ने बताया कि वह आईपीएल मैच का बहुत शौकीन था बीती रात नीचे कमरे में मैच देख रहा था जब मैच खत्म हुआ तो ऊपर खाना खाने चला गया लेकिन तभी एक लड़का बुलाने आ गया

उसने बोला कि बाहर चलो दो मिनट के लिए बीरू भाई ने बुलाया है पहले तो घरवालों ने मोहित को बाहर जाने से मना किया लेकिन इसी बीच मोहित खाना छोड़कर चला गया मोहित की बहन ने बताया कि कुछ ही देर बाद एक लड़का भागता हुआ आया और बोला मोहित भाई को चाकू मार दिया परिवार वाले भागते हुए बाहर की तरफ गए

उन लोगों ने पार्क में जाकर देखा कि मोहित खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया मोहित के मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग बेसुध हो गए वह सभी भाई बहनों में सबसे ज्यादा समझदार और घर की देखभाल करता था

पड़ोसी सुरजीत ने बताया कि राहुल नामक एक लड़का मोहित को बुलाकर पीछे वाली गली के एक मकान में ले गया था उस मकान की चौथी मंजिल पर मोहित कोचाकू मारे गए इसके बाद खून से लथपथ हालत में लड़के पार्क में फेंककर भाग गए हत्या की असली वजह पता नहीं चल पाई है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *